भदानीनगर थाना प्रभारी के निलंबन की मांग को लेकर भाजयुमो ने किया प्रदर्शन, सीएम का फूंका पुतला
Ramgarh : भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को भुरकुंडा के मतकम्मा चौक में फिर राज्य के सीएम हेमंत सोरेन का पुतला दहन किया. दर्जनों की संख्या में मौजूद भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने भदानीनगर थाना प्रभारी को निलंबित करने की मांग को लेकर पुतला दहन किया. पतरातू प्रखंड के भदानीनगर मंडल अध्यक्ष ने कहा कि जब तक भदानीनगर थाना प्रभारी को निलंबित नहीं किया जाएगा, तब तक भाजयुमो कार्यकर्ताओं का यह आंदोलन जारी रहेगा. इसे भी पढ़ें - बेरोजगार">https://lagatar.in/unemployed-students-and-youth-took-out-a-unique-way-of-protest-will-perform-the-governments-appointment-year-funeral-on-twitter/91894/">बेरोजगार

Leave a Comment