Search

चक्रधरपुर में बीयर की कालाबाजारी जोरों पर, सरकारी दुकानों में नहीं मिल रही

Shambhu Kumar

Chaibasa : गर्मी में बीयर की खपत बढ़ जाती है, लेकिन पिछले एक सप्ताह से चक्रधरपुर व आसपास के क्षेत्रों की सरकारी शराब के दुकानों में बीयर उपलब्ध नहीं है. ऐसे में धंधेबाज चोरी-छिपे 170 से 180 रुपये तक में बिकने वाली बीयर की बोतल व कैन 300 से 320 रुपये तक में बेच रहे हैं. शराब का सेवन करने वाले स्थानीय लोगों का कहना है कि बीयर की बढ़ती मांग को देखते हुए इसकी कालाबाजारी बढ़ गई है. सरकारी शराब दुकानों में बीयर नहीं मिल रही है, जबकि शहर के  बार में आसानी से महंगी दाम पर बीयर उपलब्ध है.

https://lagatar.in/acb-action-in-liquor-scam-case-former-excise-commissioner-arrested 

बताया गया कि चक्रधरपुर में खोले गये एक बार में 320 रुपए प्रति बोतल बीयर बेची जा रही है. चक्रधरपुर में ही करीब एक दर्जन सरकारी शराब की दुकानें हैं, लेकिन इन दुकानों में बीयर उपलब्ध नहीं है. इस संबंध में पूछे जाने पर एक सरकारी शराब दुकानदार ने बताया कि पिछले तीन-चार दिनों से शहर में बीयर नहीं पहुंच रही है, जिससे लोगों को दिक्कत हो रही है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp