की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
छात्र-छात्राओं में दिखा उत्साह
रेड क्रॉस सोसाइटी के सेक्रेटरी रविशंकर एवं डॉ मोहंती के उपस्थिति में 42 यूनिट ब्लड डोनेट किया गया. ब्लड डोनेट करने वाले छात्रों में अत्यधिक उत्साह दिखा. सभी ने प्रण लिया की आगे भी इसी तरह से रक्तदान करके समाज में जरूरतमंदों को जीवन दान करने में अपना सहयोग देंगे. इसे पढ़ें-जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-10-students-of-nttf-were-locked-by-companies-in-campus-selection/">जमशेदपुर: NTTF के 10 विद्यार्थियों को कंपनियों ने कैंपस सेलेक्शन में किया लॉक
हर चार महीने में लगाया जाता है रक्तदान शिविर
इस अवसर पर संस्था के निदेशक नूतन श्रीवास्तव ने कहा हर 4 महीने के अंतराल पर इस तरह का कैंप लगाया जाता है. जिससे जरूरतमंदों में रक्त की कमी को पूरा किया जा सके. रेड क्रॉस सोसाइटी में कैम्प करने का मुख्य उद्देश्य यह है कि यहां थैलेसीमिया से पीड़ित रोगियों को आसानी से रक्त उपलब्ध कराया जाता है. साथ ही साथ समाज को यह संदेश जाता है कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है. इसे भी पढ़ें-IndiGo">https://lagatar.in/dgca-fined-5-lakhs-on-indigo-airlines-prevented-a-disabled-child-from-boarding-the-flight-at-ranchi-airport/">IndiGoएयरलाइंस पर DGCA ने 5 लाख का जुर्माना लगाया, रांची एयरपोर्ट पर फ्लाईट में दिव्यांग बच्चे को चढ़ने से रोका था [wpse_comments_template]

Leave a Comment