Ranchi: ऑल इंडिया स्टूडेंट एसोसिएशन (आईसा) और लहू बोलेगा संस्था के द्वारा भगत सिंह की 92 वीं शहादत दिवस पर परमवीर अल्बर्ट एक्का चौक पर रक्तदान शिविर लगाया गया. रक्तदान शिविर का उद्घाटन लहू बोलेगा के मुख्य संरक्षक एवं भाकपा माले के विधायक कॉमरेड विनोद सिंह ने रक्तदान कर किया. रक्तदान शिविर में 8 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ,जो रांची सदर अस्पताल ब्लड बैंक को समर्पित किया गया.
इस मौके पर विधायक विनोद सिंह ने नौजवानों से अपील की कि रक्तदान जरूर करें. रक्तदान बहुत बड़ा दान है. जिससे किसी की जान बचाई जाती है. तभी तो कहा भी जाता है रक्तदान-महादान. उन्होंने आगे कहा कि रक्तदान शिविर लगे या ना भी लगे खुद ही ब्लड बैंक में रक्तदान करें. रक्तदान करने वालों में भाकपा माले के भुनेश्वर केवट, अभय साहू,आईसा के इमरान नजीर और शुभम कुमार शामिल थे.
इसे भी पढ़ें- बालूमाथ : पहला रोजा 13 घंटा 27 मिनट का तो 30वां रोज़ा 14 घंटा 07 मिनट का होगा
[wpse_comments_template]