Search

तिहाड़ जेल में खूनी झड़प, चार कैदी और दो जेल स्टाफ घायल

Delhi : शुक्रवार को तिहाड़ जेल में बंद कैदियों के बीच जमकर मारपीट हुई. जिसमें 4 कैदी घायल हो गये. जबकि दो जेल स्टाफ के घायल होने की भी सूचना मिल रही है. सभी की हालत खतरे स बाहर बतायी जा रहा है. इसे भी पढ़ें - Russia-Ukraine">https://lagatar.in/russia-ukraine-dispute-russia-vetoed-the-condemnation-motion-in-unsc-india-and-china-did-not-vote-the-strategic-equation-of-asia-europe-will-change/">Russia-Ukraine

dispute : UNSC में निंदा प्रस्ताव पर रूस ने किया वीटो, भारत और चीन ने नहीं किया वोट, एशिया-यूरोप के सामरिक समीकरण बदलेंगे!

कैदियों के 2 गुट आपस में भिड़ गये

तिहाड़ के डीजी संदीप गोयल के मुताबिक शुक्रवार को तिहाड़ के जेल नंबर-4 में एक कैदी ने दूसरे कैदी की पिटाई कर दी. बात यहीं तक नहीं थमी. बवाल इतना बढ़ा की कैदियों के 2 गुट आपस में भिड़ गये. जिसमें 4 कैदी जख्मी हो गये. बीच बचाव और झगड़ा छूटाने पहुंचे जेल स्टाफ घायल हो गये है. सभी घायलों को दिल्ली के दिन दयाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सभी स्थिति ठीक बतायी जा रही है. इसे भी पढ़ें - Russia-Ukraine">https://lagatar.in/russia-ukraine-dispute-russia-vetoed-the-condemnation-motion-in-unsc-india-and-china-did-not-vote-the-strategic-equation-of-asia-europe-will-change/">Russia-Ukraine

dispute : UNSC में निंदा प्रस्ताव पर रूस ने किया वीटो, भारत और चीन ने नहीं किया वोट, एशिया-यूरोप के सामरिक समीकरण बदलेंगे!

पुलिस जांच में जुटी हुई है

दोनों कैदी एक दूसरे के साथ क्यों उलझ गये थे. इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है. कैदियों के साथ झड़प में एक असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट सुनील और एक वार्ड बॉय नीरज शौकीन घायल हुए है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

इसे भी पढ़ें - विदेशी">https://lagatar.in/foreign-exchange-reserves-reached-632-95-billion-fca-and-gold-reserves-also-increased-sdr-decreased/">विदेशी

मुद्रा भंडार बढ़कर 632.95 अरब डॉलर पर पहुंचा, एफसीए और गोल्ड रिजर्व भी बढा, एसडीआर में आयी कमी

[wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp