Ranchi : गुरुवार को राजधानी रांची में प्रेस क्लब में भारत का पहला स्वदेशी सोशल मीडिया सुपर-ऐप BlueEra लॉन्च किया गया. यह ऐप पूरी तरह से भारतीय तकनीक और विकास पर आधारित है और डिजिटल आत्मनिर्भरता की दिशा में इसे एक ऐतिहासिक कदम माना जा रहा है.
15 अगस्त को नई दिल्ली में आयोजित समारोह में राष्ट्रीय स्तर पर लॉन्च होने के बाद अब यह ऐप झारखंड सहित पूरे देश में उपलब्ध है. BlueEra App सोशल मीडिया, ई-कॉमर्स और सुरक्षित मैसेजिंग को एक ही प्लेटफॉर्म पर एकीकृत करता है. इसके माध्यम से उपयोगकर्ताओं के डेटा की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी और छोटे व्यवसायियों व स्थानीय बाजारों को सशक्त बनाने में मदद मिलेगी.
इस अवसर पर संस्थापक मनीष शर्मा ने कहा कि विदेशी कंपनियां भारतीयों का डेटा अपनी पैरेंट कंपनियों को भेज रही हैं और इसी कारण भारतीयों के हितों की रक्षा के लिए BlueEra App बनाया गया है. वहीं बोर्ड सदस्य अविनाश पांडे ने कहा कि विदेशी कंपनियों की वजह से भारतीय बाजार प्रभावित हो रहा है, लेकिन BlueEra के जरिए स्थानीय व्यापारी और उपभोक्ता एक मंच पर जुड़कर नए अवसर पाएंगे.
इस ऐप से झारखंड को भी बड़ा फायदा होगा. अनुमान है कि इससे राज्य के करोड़ों रुपये विदेशी कंपनियों की ओर जाने से बचेंगे और स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर बढ़ेंगे. आयोजकों ने इसे स्वदेशी जन आंदोलन की दिशा में एक नया कदम बताया और देशवासियों से इस अभियान को समर्थन देने की अपील की
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment