Search

BMC चुनाव : राज ठाकरे ने बिहार-यूपी वालों को चेताया, अन्नामलाई को रसमलाई कहते हुए अपशब्द कहे, भाजपा नेता ने पलटवार किया

 Mumbai :  मुंबई नगर निकाय चुनाव(BMC) को लेकर राजनीतिक बयानबाजी चरम पर है. नेता लगातार विवादास्पद बयान दिये जा रहे हैं. AIMIM  के नेता मुस्लिम मेयर बनने की बात कह रहे हैं. शिवसेना (यूबीटी ) प्रमुख उद्धव ठाकरे और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) अध्यक्ष राज ठाकरे का कहना है कि मुंबई का मेयर सिर्फ मराठी मानुष बनेगा.

 

 

इसके जवाब में भाजपा नेता व महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस कह चुके हैं कि मेयर हिंदू मराठी होगा. कल रविवार को राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे ने एक संयुक्त रैली में भाजपा के फर्जी हिंदुत्व की आलोचना की. उन्होंने मराठी एकता को पुनर्जीवित करने की बात कहते हुए भाजपा पर विभाजनकारी राजनीति करने का आरोप मढ़ा.

 

मराठी मतदाताओं को चेतावनी देते हुए एकजुट रहने  की अपील की. कहा कि यह मराठी नागरिकों का आखिरी चुनाव है. अब कोई गलती की तो मुंबई की लड़ाई हमेशा के लिए हार जायेंगे. राज ठाकरे यहीं नहीं रुके. मुंबई में रह रहे यूपी- बिहार के लोगों चेताया कि वे हिंदी थोपने की कोशिश न करें. अगर इसे थोपने की कोशिश की जायेगी तो मैं आपको सबक सिखाऊंगा.  

 

उन्होंने तमिलनाडु के भाजपा नेता अन्नामलाई के खिलाफ भी अपशब्दों का इस्तेमाल किया. राज ठाकरे ने कहा कि एक रसमलाई तमिलनाडु से मुंबई आ रही है. पूछा कि  तुम्हारा(अन्नामलाई) यहां क्या कनेक्शन है. सभा में आये हुए लोगों से कहा, जो आये,  हटाओ लुंगी बजाओ पुंगी.  

 

राज ठाकरे के भाषण से जोश में आये कुछ एमएनएस  समर्थकों ने अन्नामलाई के मुंबई आने पर उनके पैर काटने की धमकी दी.  राज ठाकरे के इस बयान पर भाजपा राज ठाकरे पर हमलावर हो गयी है. दरअसल पूर्व अधिकारी व भाजपा नेता के अन्नामलाई BMC चुनाव को लेकर मुंबई आने वाले हैं.  

 

अन्नामलाई ने एमएनएस प्रमुख द्वारा उन्हें दी गयी धमकियों पर पलटवार करते हुए कहा, वे मुंबई जरूर आएंगे ऱाज ठाकरे में हिम्मत है तो उनके पैर काटकर दिखायें चेन्नई में पत्रकारों से बात करते हुए अन्नामलाई ने पूछा, उन्हें धमकाने वाले आदित्य ठाकरे या राज ठाकरे कौन होते हैं. उन्होंने खुद को एक किसान का बेटा बताते हुए कहा कि वे ऐसी धमकियों से डरते नहीं है. 

 

अन्नामलाई ने कहा, ऐसी धमकियां अज्ञानता के कारण दी जाती है. के. अन्नामलाई ने राज ठाकरे और उनके समर्थकों के बयानों को पूरी तरह अज्ञानता से भरा बताया. उन्होंने समझाते हुए कहा,  अगर वे कामराज को भारत का महान नेता कहते हैं, तो इसका मतलब यह कतई नहीं कि वे तमिल नहीं रहे.

 

इसी तरह, मुंबई को विश्व स्तरीय शहर बताने का मतलब यह नहीं है कि वे मराठियों के योगदान को नकार रहे हैं. अन्नामलाई ने तंज कसा कि सिर्फ उन्हें गाली देने के लिए सभाएं आयोजित की जा रही हैं. 

 

सभा में राज ठाकरे ने राहुल गांधी की तर्ज पर आरोप लगाया कि केंद्र के पिछले 10 साल के शासन में केवल बिजनेसमैन गौतम अडानी ही अमीर हुए हैं. इस पर मुंबई भाजपा प्रमुख अमित साटम ने आईना दिखाते हुए राज ठाकरे और अडानी की एक पुरानी फोटो शेयर की. श्री साटम ने सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट करते हुए राज ठाकरे के रुख को शर्म और पाखंड की पराकाष्ठा करार दिया.  

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें    
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp