Search

मल्लिकार्जुन खड़गे का आरोप,  पीएम मोदी गरीबों की नहीं, कॉर्पोरेट्स घरानों की मदद करना चाहते हैं

 New Delhi : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने MNREGA फंड में कटौती किये जाने का आरोप लगाते हुए भाजपा को गरीब विरोधी करार दिया. आरोप लगाया कि पीएम मोदी गरीबों की मदद करने के बजाय कॉर्पोरेट्स घरानों की मदद करने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं.

 Anti-people Modi govt looking to help corporates instead of the poor: Congress on VB G-RAM-G Act

Read @ANI Story |https://t.co/5oy4KfjckN#Congress #VBGRAMGAct #MallikarjunKharge pic.twitter.com/Jie45dHPjd

 

खड़गे ने कहा, वे MNREGA के लिए फंड में कटौती करने की कोशिश कर रहे हैं. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, मैं इसकी निंदा करता हूं. कहा कि यह लड़ाई आखिर तक जारी रहेगी. हम इसे यहीं नहीं छोड़ेंगे.

 

इससे पहले भी मल्लिकार्जुन खड़गे MNREGA का नाम बदलने को लेकर मोदी सरकार पर हमलावर हुए थे. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा था कि MGNREGA गरीबों के लिए जीवन रेखा है. वे(भाजपा सरकार) जानबूझकर इसे खत्म कर रहे हैं.

 

आरोप लगाया था कि मोदी सरकार गरीब ग्रामीणों और खेतिहर मजदूरों को अमीरों का गुलाम बनाने पर तुली हुई है. इसीलिए हम MNREGA कानून को बनाये रखने की लड़ाई लड़ी है और लड़ रहे है.

 

मल्लिकार्जुन खड़गे MNREGA का नामकरण VB G-RAM-G Act करने का विरोध करते हुए कहा कि  इसके(MNREGA) सभी प्रावधान यथावत रहने चाहिए.  

 

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि मनरेगा में 90 प्रतिशत केंद्र सरकार और 10 प्रतिशत राज्य सरकार का योगदान होता था, लेकिन अब VB G-RAM-G Act में इसे बदलकर 60-40 कर दिया गया है.

 

मतलब साफ है कि वे राज्यों की मदद नहीं करना चाहते. वे राज्य सरकारों से पैसा चाहते हैं और अपना योगदान कम करना चाहते हैं. वे गरीबों का भला नहीं चाहते.

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें    

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp