Ranchi : मारवाड़ी महाविद्यालय, रांची के अर्थशास्त्र विभाग में आज स्नातक (UG) और स्नातकोत्तर (PG) पाठ्यक्रमों के सिलेबस की समीक्षा और सुधार के लिए बोर्ड ऑफ स्टडीज की बैठक आयोजित की गई. बैठक में सिलेबस की गुणवत्ता, अद्यतन विषयवस्तु और नई शिक्षा नीति के अनुरूप सुधारों पर विस्तृत चर्चा की गई.
इस अवसर पर बाह्य विशेषज्ञों के रूप में डीएसपीएमयू से प्रो डॉ रेखा झा, रांची विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर अर्थशास्त्र विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ ज्योति प्रकाश और एसकेएमयू की सहायक प्राध्यापक डॉ रीना नीलिमा लकड़ा उपस्थित थीं.
बैठक की अध्यक्षता विभागाध्यक्षा डॉ अंजु पुष्पा बा ने की. उन्होंने कॉलेज में लागू यूजी एवं पीजी कोर्सों की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए विभिन्न सेमेस्टरों में पढ़ाए जाने वाले पेपर, यूनिट्स, मॉड्यूल्स, परीक्षा पैटर्न, क्रेडिट सिस्टम तथा आईकेएस (Indian Knowledge System) के समावेशन की जानकारी दी.
सहायक प्राध्यापिका डॉ बसंती रेणु हेंब्रम, प्रो जय प्रकाश रजक और प्रो निधि साहू ने वर्तमान पाठ्यक्रम, प्रस्तावित बदलावों और विद्यार्थियों, शिक्षकों व अभिभावकों से प्राप्त फीडबैक पर चर्चा की.बैठक में छात्र प्रतिनिधियों के रूप में सूरज प्रसाद, लक्ष्मी कुमारी, उज्जवल कुमार और लक्ष्मी कुमारी शामिल हुए, जिन्होंने कुछ संशोधन के सुझाव दिए. विशेषज्ञों ने इन सुझावों को स्वीकार करते हुए सिलेबस में आवश्यक परिवर्तन शामिल करने की सहमति दी.
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ मनोज कुमार विशेष रूप से उपस्थित रहे. उन्होंने नई शिक्षा नीति के परिप्रेक्ष्य में विभाग को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.बैठक के अंत में विभाग की ओर से सभी विशेषज्ञों और अतिथियों को उनके बहुमूल्य समय और सुझावों के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment