Chaibasa: जिले के छोटानागरा स्थित सीआरपीएफ 193 (एफ) कैंप में शनिवार की सुबह एक जवान की हार्ट अटैक से मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार, जवान राजेश कुमार (52) कैंप में अपनी ड्यूटी पर तैनात थे. ड्यूटी के दौरान वह अचानक चक्कर खाकर जमीन पर गिर पड़े.
साथी जवानों ने घटना के तुरंत बाद राजेश कुमार को प्राथमिक उपचार के लिए मनोहरपुर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. वहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया.
हालांकि जवान की मौत के कारणों का स्पष्ट रूप से पता नहीं चल पाया है.पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, जिससे मौत के सही कारणों का पता लगाया जा सके. आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment