Search

खगड़िया में 40 लोगों से भरी नाव गंगा नदी में पलटी, तीन के शव बरामद, 12 से अधिक लोग लापता

Patna :   बिहार के खगड़िया जिले में बड़ा हादसा हुआ है. यहां करीब 40 लोगों से भरी नाव नदी में पलट गयी. यह घटना परबत्ता थाना के नयागांव के पास गंगा नदी की है. इस खबर के बाद नाव डूबने की खबर मिलने के बाद हङकंप मच गया. अब तक केवल तीन लोगों के शव ही बरामद किया गया है. खबर है कि करीब 12 से अधिक लोग अब भी लापता है.

दियारा से घास काटकर आ रहे थे मजदूर

जानकारी के अनुसार, सभी नाव सवार दियारा इलाका से घास काटकर वापस आ रहे थे. इसी दौरान नाव जैसे ही किनारे पर लगने के दौरान अनियंत्रित हो गयी और नाव पानी में डूब गयी. कुछ लोग लापता है. हालांकि कुछ को सुरक्षित तैरकर बाहर निकल गये. इसे भी पढ़े ; सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diary-17-november-2021/">सुबह

की न्यूज डायरी।17 नवंबर।नवजात का व्यापार।सचिव से मिले JPSC अभ्यर्थी।फुल स्टेडियम में देखें T-20 मैच।शराबबंदी पर नीतीश सख्त।कंगना ने ये क्या कह दिया।कई खबरें और वीडियो

 देर रात तक पदाधिकारी घटना स्थल पर रहें मौजूद 

घटना की सूचना मिलने के बाद तुरंत ही एसडीआरएफ की टीम घटना स्थल पर पहुंची. लापता शवों की तलाश में स्थानीय ग्रामीण के सहयोग से जुटी रही. अंधेरा होने के कारण शव को ढूढ़ने में काफी परेशानी हुई. घटनास्थल पर खगड़िया डीएम, एडीएम, एसडीएम सहित कई पदाधिकारी देर रात तक मौजूद थे.

मृतकों के परिजनों को दिया गया मुआवजा

घटना की सूचना मिलने पर लोग अपने परिजनों को खोजने के लिए पहुंचे. अंधेरा होने के कारण वहां अफरा तफरी का माहौल था.  नाव हादसे में तीन शव बरामद होने के बाद खगड़िया के डीएम आलोक रंजन घोष ने तीनों मृतक के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की राशि चेक के माध्यम से सौंपा गया. इसे भी पढ़े ;  बीजेपी">https://lagatar.in/will-these-bramhastras-of-bjp-be-able-to-save-the-tribal-voters-coming-out-of-the-hands-of-the-party/">बीजेपी

के ये ब्रम्हास्त्र क्या बचा पाएंगे पार्टी के हाथ से निकलते आदिवासी वोटर्स [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp