Search

रांची: घर से CISF जवान के बेटा-बेटी का शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस

Ranchi : एक घर से CISF जवान बी राय के बेटा-बेटी का शव बरामद हुआ है. दोनों शव धुर्वा थाना क्षेत्र स्थित B -II - 372 से मंगलवार की सुबह बरामद हुआ है. दोनों भाई बहन की मौत कैसे हुई है. अबतक इसकी कोई सही वजह सामने नहीं आ पाई है. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंच कर मामले की छानबीन में जुटी हुई है. CISF जवान बी राय धुर्वा में पोस्टेड थे.

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/04/body-2.jpg"

alt="" class="wp-image-55870"/>

घर से बरामद हुआ शव

धुर्वा थाना क्षेत्र स्थित B -II - 372 में रहने वाले सीआईएसएफ के जवान के बेटा और बेटी का शव घर से बरामद हुआ. युवक का उम्र करीब 35 साल है और युवती की उम्र करीब 30 साल है. बेटा का नाम दीपांकर राय और बेटी का नाम सीता राय हैं. युवक का शव बेड पर था युवती का शव बेड के नीचे था. सीआईएसएफ जवान ने बताया कि दोनों काफी समय से बीमार थे. जिस वजह से दोनों की मौत हो गई.

मौत के सही कारणों का पता लगाने में जुटी पुलिस

युवक और युवती के मौत के मामले में पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर मौत की वजह क्या है. दोनों की किसी बीमारी से मौत हुई है या फिर मौत की कोई और वजह है. इस मामले में हटिया एएसपी ने बताया कि इस मामले में सूचना मिली है कि दोनों बीमार थे, जिस वजह से उसकी मौत हो गई. पुलिस सभी मुख्य बिंदुओं को ध्यान में रखकर मामले की छानबीन कर रही है. छानबीन के बाद ही कहना संभव हो पाएगा की मौत के पीछे का सही वजह क्या है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp