Search

मजदूरों का शव बरामद मामला : ईंट भट्ठा मालिक को पुलिस ने भेजा जेल

TISRI (GIRIDIH) : तिसरी थाना क्षेत्र के बाघमारी में संचालित बंगला ईंट भट्ठे में संदेहास्पद स्थिति में मिले दो मजदूरों के शव मामले में ईंट भट्ठा संचालक रामअवतार यादव को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर गिरिडीह जेल भेज दिया है. गौरतलब हो कि रविवार को तिसरी के बाघमारी में संचालित बंगला ईंट भट्ठे के पास से भट्ठे में ही काम करने वाले दो मजदूरों का शव बरामद हुआ था. शव पर जख्मों के कई निशान भी थे. घटना के बाद मृतक की पत्नी के आवेदन पर तिसरी पुलिस ने कांड संख्या 23/2023 दर्ज कर  रामावतार यादव सहित अन्य लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है. इसे भी पढ़ें : जंगल">https://lagatar.in/discussion-on-saving-the-forest-from-fire-dc-said-it-is-the-responsibility-of-all-of-us-to-protect-the-forest/">जंगल

को आग से बचाने पर चर्चा, डीसी बोले- जंगल की सुरक्षा करना हम सबकी जिम्मेवारी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp