: पेड़ पर लटका मिला कंकाल, दो महीने पहले अपहरण हुए युवक के रूप में हुई पहचान
भाई और उसके ससुर पर लगाया आरोप
बता दें कि सेक्टर 12 थाना क्षेत्र में रहने वाली नाबालिग ने थाने में मामला दर्ज कराया है. नाबालिग की उम्र 13 -14 के करीब बतायी जा रही है. पीड़िता ने बताया कि पिछले 4-5 माह से भाई का ससुर उसका शारीरिक शोषण करना था. मारपीट, घर का काम समेत कई प्रकार के शारीरिक शोषण किया जाता था. इस पूरे घटना में उसका सगा भाई भी अपने ससुर का सहयोग करता था. इसे भी पढ़ें -बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-lakhs-stolen-from-closed-house-police-investigating/16891/">बोकारो: बंद घर से लाखों की चोरी, पुलिस कर रही जांच
सेक्टर 12 थाने में कराया गया मामला दर्ज
थाने में मामला तब पहुंचा जब नाबालिग ने अपनी मां को पूरी घटना बतायी. जिसके बाद उसकी मां सेक्टर 12 थाना पहुंच कर मामला दर्ज करवाया. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने लड़की का बयान दर्ज किया. बयान पुलिस ने भाई और उसके ससुर को गिरफ्तार कर लिया है. इसे भी पढ़ें -कृषि">https://lagatar.in/reliance-retail-signed-an-agreement-with-farmers-for-not-showing-any-relation-to-agriculture/16892/">कृषिसे संबंध नहीं बताने वाले अंबानी की रिलायंस रिटेल ने किसानों से किया एग्रीमेंट
पिछले 5 महीने से किया जा रहा था शोषण
थाने में दिये लिखित आवेदन में पीड़िता ने बताया कि भाई और उसके ससुर पिछले 5 महीने से उसके साथ मारपीट के अलावा कई प्रकार का शारीरिक शोषण करता रहा है. मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता के साथ दुष्कर्म करने की बात भी कही जा रही है. इसे भी पढ़ें -तीन">https://lagatar.in/bodies-of-three-youths-recovered-police-found-many-important-clues-photographs-and-video-with-pistol-found-in-phone/16881/">तीनयुवकों का शव बरामद मामला : पुलिस को मिले कई अहम सुराग, फोन में मिला पिस्टल के साथ तस्वीर और वीडियो
पीड़िता पर बनाया जाता था मानसिक दबाव
पीडिता ने जब अपने घर में इस बात की जानकारी दी तो दोनों परिवारों में कहासुनी हो गयी. लेकिन आरोपी इस बात से लगातार">https://lagatar.in/">लगातारइनकार करते रहे. पीड़िता ने अपनी मां को बताया कि उस पर मानसिक दबाव भी बनाया जाता था. इसे भी पढ़ें -पीएम">https://lagatar.in/pm-modi-will-talk-to-cms-of-all-states-today-will-take-stock-of-preparation-for-vaccination/16878/">पीएम
मोदी आज सभी राज्यों के सीएम से करेंगे बात, वैक्सीनेशन की तैयारी का लेंगे जायजा

Leave a Comment