: बर्मामाइंस में शादी का झांसा देकर यौन शोषण
सरकार को राजस्व भी मिलेगा और हमें राहत- महेश सिंह
वर्ष 2006 में आवंटन की प्रक्रिया अधर में रहने पर रेंट पर देने की बात कही थी लेकिन विभाग तैयार नहीं हुआ. बाद में सभी चीजों पर विराम लगा दिया गया. वहीं के रहने वाले महेश सिंह ने बताया कि हम 1980 से यहां रह रहे हैं विभाग ने भवन तो बना दिया लेकिन बिजली और ना ही पानी का कनेक्शन दिया. समय के साथ खिड़की दरवाजे चोरी हो गए, संसाधन चोरी नहीं हो इसके लिए कई को मुफ्त में यह कह कर रहने दिया गया कि जब बिक्री होगी तब हट जाना होगा. आज तक कई परिवार इसी प्रकार रह रहे हैं. बृजमोहन सिंह ने कहा कि इन घरों की हालत देख कर कौन 10 से 12 लाख रुपए लगाएगा. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से आशा और निवेदन है कि जर्जर हो चुकी बिल्डिंग में वर्षों से रह रहे लोगों को रेंट पर नियमित कर दें. इससे सरकार को राजस्व भी मिलेगा और हमें राहत भी मिलेगी. इसे भी पढ़ें-जुगजुग">https://lagatar.in/ranchi-court-refuses-to-ban-the-release-of-jugjug-jio-the-decision-given-after-watching-the-film/">जुगजुगजियो फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने से रांची कोर्ट का इनकार, फिल्म देखने के बाद दिया फैसला
सीएम हेमंत सोरेन से गुहार
यहां रहने वालीं महिलाओं ने कहा कि हम सभी को यहां रहते रहते 30 साल से 40 वर्ष हो गए. यहीं से हमारे कई बच्चे पढ़ लिखकर सरकारी नौकरी भी कर रहे हैं. कोई देश की सेवा कर रहा है तो कोई इंजीनियर है. इतना ही नहीं लोगों का कहना है कि इसी पते पर हमारा आधार, कार्ड पैन कार्ड, बैंक खाते और अन्य डाक्यूमेंट्स भी आते हैं. सभी ने बिजली कनेक्शन भी झारखंड सरकार से लिया है तथा पानी पीएचडी विभाग से लिया. वहां रह रहे लोगों ने कहा कि अब हमें यह डर सता रहा है कि कहीं हमें बेघर न कर दिया जाए. लोग सीएम हेमंत सोरेन से गुहार लगा रहे हैं कि उन्हें यह हाउसिंग बोर्ड का आवास रेंट पर दे दें या फिर उन्हें उचित मूल्य लगाकर रहने वाले लोगों को बेच दिया जाये. इसे भी पढ़ें-जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-police-took-akshay-naveen-on-remand-in-manpreet-murder-case/">जमशेदपुर: मनप्रीत हत्याकांड में पुलिस ने अक्षय-नवीन को लिया रिमांड पर [wpse_comments_template]

Leave a Comment