Search

बोकारो : बीजीएच और एसआरयू में अनुबंध पर बहाल होंगे 23 डॉक्टर, 3 सितंबर को होगा इंटरव्यू

Bokaro : बोकारो स्टील प्लांट द्वारा संचालित बोकारो जनरल अस्पताल और एसआरयू में अनुबंध पर 23 डॉक्टरों की बहाली होगी. इन डॉक्टरों की नियुक्ति वॉक इन इंटरव्यू के माध्यम से की जायेगी. इंटरव्यू की तिथि 3 सितंबर निर्धारित की गयी है. अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग वेतन और डिग्री निर्धारित की गयी है. वहीं अधिकतम आयु सीमा 69 वर्ष निर्धारित की गयी है. बता दें कि बोकारो जेनरल अस्पताल लंबे अरसे से चिकित्सकों के संकट का दंश झेल रहा था. (पढ़ें, भारी">https://lagatar.in/effect-of-heavy-rain-kanke-dam-gate-opened-rukka-and-hatiya-dam-4-feet-away-from-danger-mark/">भारी

बारिश का असर : कांके डैम का फाटक खोला गया, रूक्का और हटिया डैम खतरे के निशान से 4 फीट दूर)

इन पदों पर होगी डॉक्टरों की नियुक्ति

बता दें कि बीएसएल के लिए चिकित्सा पदाधिकारी पदों पर 11 डॉक्टरों की नियुक्ति की जायेगी. इन्हें प्रतिमाह 90,000 वेतन दिये जायेंगे. वहीं एसआरयू भंडारीदह और रांची रोड के लिए दो डॉक्टरों की बहाली की जायेगी. वहीं मेडिसिन विभाग में दो चिकित्सकों की तैनाती के साथ-साथ इनेस्थेसिया के लिए दो चिकित्सकों की बहाली की जायेगी. वही रेडियोरेपो में एक, रेडियोलॉजी विशेषज्ञ में 1, सुपर स्पेशलिस्ट गैस्ट्रो में एक, सुपर स्पेशलिस्ट न्यूरो में एक, सुपर स्पेशलिस्ट कार्डियो में एक डॉक्टर की नियुक्ति की जायेगी. इसे भी पढ़ें : आरबीआई">https://lagatar.in/article-in-rbis-bulletin-privatization-of-banks-on-a-large-scale-may-cause-more-harm-than-profit/">आरबीआई

के बुलेटिन में लेख, बड़े पैमाने पर बैंकों के निजीकरण से फायदे से अधिक नुकसान संभव [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp