Bokaro: चास पुलिस ने दुकान में हुई चोरी का खुलासा किया. इस मामले में पुलिस ने चोरी के समान के साथ पांच चोरों को गिरफ्तार किया. बता दें कि चोरी की घटना मोदक मार्केट स्थित जेनरल स्टोर के दुकान में हुई थी. चास एसडीपीओ पुरुषोत्तम कुमार सिंह ने बताया कि चास के रामनगर कालोनी के रामनाथ चौरसिया के मोदक मार्केट स्थित जेनरल स्टोर में 13 जुलाई की रात चोरी हुई थी. अज्ञात चोरों ने दुकान की छत को तोड़कर अंदर घुसे. दुकान में रखे 65 हजार रुपए व कई सामान, सीसीटीवी कैमरा और डीवीआर लेकर फरार हो गये. चोरों को पकड़ने के लिए चास थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर मोहम्मद रुस्तम के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई थी. इसे भी पढ़ें- विकास">https://lagatar.in/if-development-has-taken-place-then-why-are-people-dying-of-hunger-subramanian-swamy-slams-modi-government-on-supreme-courts-remarks/">विकास
हुआ है तो फिर लोग भूख से क्यों मर रहे हैं? सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी पर सुब्रमण्यम स्वामी ने मोदी सरकार को घेरा टीम ने अनुसंधान करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया. चोरों की निशानदेही पर चोरी की अधिकांश सामानों को अभियुक्त के घर से बरामद कर लिया. बरामद किए गए सामानों में हॉर्लिक्स, सीसीटीवी कैमरा और डीवीआर समेत कई सामान हैं. पुलिस ने इस मामले मे गौतम बाउरी, उत्तम बाउरी, रोहित बाउरी, मुकेश झा और अमन कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इसे भी पढ़ें- संध्या">https://lagatar.in/bjp-mahila-morchas-delegate-met-sandhya-topnos-family-demanding-cbi-probe-into-the-murder/">संध्या
टोपनो के परिजनों से मिला भाजपा महिला मोर्चा का डेलिगेट, हत्या की सीबीआई जांच की मांग [wpse_comments_template]
बोकारो: चोरी के सामान के साथ 5 गिरफ्तार

Leave a Comment