Search

बोकारो : अज्ञात वाहन के चपेट में आने से 7 मवेशी की मौत, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने किया सड़क जाम

Bokaro : जिले के दुगदा थाना क्षेत्र के अंतर्गत सिद्धू कान्हू चौक के समीप हिरक रोड में बीती रात अज्ञात वाहन के द्वारा 8 गायों को कुचला गया. जिसमें 7 गायों की मौत मौके पर ही हो गई. और एक गाय बुरी तरह से जख्मी हालत में सड़क किनारे नाले में पाया गया. बताया जाता है कि डीवीसी पावर प्लांट से छाई का ट्रांसपोर्टिंग रात दिन हाईवा एवं बड़े गाड़ियों के द्वारा किया जाता है. इसे भी पढ़ें - भागी">https://lagatar.in/runaway-girls/86568/">भागी

हुई लड़कियां

सैकड़ों वाहनों के द्वारा छाई ट्रांसपोर्टिंग किया जाता है

लोगों का कहना है कि डीवीसी प्लांट हीरक रोड से प्रतिदिन सैकड़ों वाहनों के द्वारा छाई ट्रांसपोर्टिंग किया जाता है. जिसमें बड़ी मात्रा में हाईवा ही चलता है. जो अनलोड कर पुनह लोडिंग के लिए काफी तेज रफ्तार से बिना नियंत्रण के बेकाबू होकर चलाया जाता है. बताया जाता है कि इनमें से चालक कम और उप चालक ज्यादा है. रात में इनमें से कुछ चालक नशा भी करते हैं. इसे भी पढ़ें -सुब्रमण्यम">https://lagatar.in/subramanian-swamy-again-said-on-china-only-india-retreated-on-lac-china-has-only-moved-forward-modi-government-on-target/86551/">सुब्रमण्यम

स्वामी फिर चीन पर बोले, LAC पर केवल भारत पीछे हटा, चीन तो आगे ही बढ़ा है, निशाने पर मोदी सरकार

गौ रक्षा दल और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने किया सड़क जाम

घटना की जानकारी मिलते ही गौ रक्षा दल और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने सड़क को पूरी तरह से जाम कर दिया.  और सरकार एवं प्रशासन से गाय मालिकों को उचित मुआवजा के साथ-साथ मृत गायों को हिंदू रीति रिवाज के साथ दफनाने की एवं जांच कर दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग किया.  सूचना मिलते ही घटनास्थल पर BDO एस.के.मधेशिया, दुगदा थाना प्रभारी राजेश रंजन, चंद्रपुरा थाना प्रभारी नुतन मोदी मौके पर पहुंचे. इसे भी पढ़ें -कोरोना">https://lagatar.in/around-5000-private-schools-closed-in-bihar-during-the-corona-period-the-problem-of-livelihood-in-front-of-teachers/86537/">कोरोना

काल में बिहार में करीब 5000 निजी स्कूल बंद, शिक्षकों के सामने रोजी- रोटी की समस्या

 पुलिस कर रही मामले की जांच

एस.के.मधेशिया ने बताया कि घटना की जांच की जायेगी और विधि शमत कर्रवाई की जायेगी. हालांकि मुआवज़े की बात में बताया कि सरकारी कोई नियम नहीं है फिर भी हमलोग सीनियर पदाधिकारी से बात करने के बात कुछ बता सकते है. कोयला चोरी पर कहा कि इस बिंदु पर भी जांच की जायेगी. घटना के बाद मौके पर ग्रामीण गो रक्षा प्रमुख गनेश तिवारी, समेत बजरंग दल के दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें -शेयर">https://lagatar.in/with-the-start-of-the-stock-market-strong-sensex-213-points-strong-nifty-close-to-15800/86549/">शेयर

बाजार की शुरुआत मजबूती के साथ, सेंसेक्स 213 अंक मजबूत,निफ्टी 15800 के करीब [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp