Search

बोकारो : कूलिंग पौंड से 8 साल की बच्ची का शव बरामद, परिजनों ने हत्या की जतायी आशंका

Bokaro : जिले के हरला थाना क्षेत्र के कूलिंग पौंड से एक आठ वर्षीय बच्ची का शव बरामद हुआ है. शव की पहचान संध्या कुमारी के रूप में हुई है, जो कूलिंग पौंड 2 बद्री कॉलोनी की रहने वाली है. संध्या सेक्टर 9 स्थित ज्ञान दीप स्कूल की प्रथम कक्षा की छात्रा थी. बच्ची की शरीर पर चोट के कई निशान है. शव मिलने की सूचना पुलिस को दी गई है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गयी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.  पढ़ें - BREAKING">https://lagatar.in/breaking-governor-ramesh-bais-leaves-for-delhi-various-discussions-start/">BREAKING

: राज्यपाल रमेश बैस दिल्ली रवाना, तरह-तरह की चर्चाएं शुरू
इसे भी पढ़ें - पीएम">https://lagatar.in/pm-modi-dedicated-ins-vikrant-to-the-service-of-the-nation-said-india-is-witnessing-the-sunrise-of-a-new-future/">पीएम

मोदी ने आईएनएस विक्रांत को देश सेवा में समर्पित किया, कहा, भारत नये भविष्य के सूर्योदय का साक्षी बन रहा है

पिता ने जतायी हत्या की आशंका

संध्या के पिता विकाश मंडल का कहना है कि  गुरुवार को बच्ची ट्यूशन पढ़कर घर आयी और फिर बाहर खेलने चली गयी. परंतु देर शाम तक वो घर वापस नहीं लौटी. परिजनों ने उसे खोजनी की कोशिश की लेकिन वो नहीं मिली. पिता ने बताया कि जब वह खेलने गयी थी तो एक दुकान में उसने 10 रुपये का सामान खरीदा और 50 का नोट दुकानदार को दिया. फिर वो बकाया पैसा लेना भूल गयी. जब उसे याद आया तो वो वापस दुकान में गयी और अपना बकाया पैसा दुकानदार से लिया. पिता ने सवाल करते हुए कहा कि आखिर उससे 50 का नोट किसने दिया और किसके कहने पर वो दुकान सामने लाने गयी. पिता ने बताया कि गुरुवार को ही उसने हरला थाने में बच्ची की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी. इसे भी पढ़ें - ममता">https://lagatar.in/mamta-praise-rashtriya-swayamsevak-sangh-then-bjp-sangh-along-with-congress-owaisi-left-also-made-attack/">ममता

को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की तारीफ पड़ी भारी, भाजपा, संघ के साथ कांग्रेस, ओवैसी, लेफ्ट ने भी हल्ला बोला

पुलिस मामले की जांच में जुटी 

वहीं शुक्रवार सुबह कूलिंग पौंड- 2 से संध्या का शव बरामद हुआ है. हरला थाना पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया बच्ची के डूबने से मौत होना प्रतीत होता है. वहीं यह भी कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पायेगी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.शव मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गई है. इसे भी पढ़ें - पूर्व">https://lagatar.in/the-difficulties-of-former-minister-kartikeya-kumar-increased-the-court-rejected-the-anticipatory-bail-plea-sushil-modi-said-arrest-without-delay/">पूर्व

मंत्री कार्तिकेय कुमार की बढ़ी मुश्किलें, कोर्ट ने अग्रिम जमानत याचिका की खारिज, सुशील मोदी ने कहा- अविलंब हो गिरफ्तारी [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp