Bokaro : जिले में खनन विभाग की टीम ने देर रात छापेमारी कर अवैध कोयला लदे दो ट्रकों को जब्त किया. दोनों ट्रक के चालकों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. यह कार्रवाई जैना मोड़ चौक के पास की गई है.
देर रात चलाया गया वाहन चेकिंग अभियान
दरअसल खनन विभाग की टीम ने डीसी अजय नाथ झा के निर्देश पर देर रात अवैध कोयला कारोबार के खिलाफ अभियान चलाया. इस दौरान टीम ने देर रात जैना मोड़ चौक के पास चेकिंग अभियान चलाया.
जांच के दौरान जरीडीह थाना क्षेत्र से गुजर रहे दो ट्रकों को रोका गया. अधिकारियों ने ट्रक चालकों से कोयला से संबंधित कागजात दिखाने को कहा. लेकिन वे कोई भी वैध दस्तावेज नहीं दिखा पाए. इसके बाद, मौके पर मौजूद अधिकारियों और पुलिस की टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों ट्रकों को जब्त कर लिया.
चालकों पर एफआईआर, पुलिस हिरासत में
खनन विभाग की टीम ने ट्रकों को जब्त करने के बाद जरीडीह थाना को सौंप दिया. साथ ही, दोनों ट्रक चालकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है और उन्हें गिरफ्तार कर पुलिस के हवाले कर दिया गया है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment