का विशेष सत्र : सदन के बाहर बीजेपी विधायकों ने किया प्रदर्शन, कहा- फ्लोर टेस्ट की जरूरत नहीं थी)
सर्टिफिकेट बनाने का है काफी लंबा प्रोसेस
बता दें कि विगत 3 दिनों से सर्टिफिकेट बनाने के लिए एसपी कार्यालय में लंबी कतार लगी है. अग्निवीर योजना का लाभ उठाने के लिए जिले के युवाओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. उग्रवाद प्रभावित इलाकों के उम्मीदवार सबसे ज्यादा उत्साहित नजर आ रहे हैं. दूसरी तरफ बोकारो एसपी कार्यालय में तैनात कर्मी भी दिन रात मेहनत कर रहे हैं. संबंधित अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश भी दिये गये हैं. इसके बावजूद कई अभ्यर्थियों को बहाली से पहले सर्टिफिकेट मिलने की उम्मीद नहीं दिख रही है. क्योंकि सर्टिफिकेट के लिए आवेदन जमा करने के बाद उसके सत्यापन में भी समय लग रहा है. ऐसे में वैसे अभ्यर्थी जिनको सर्टिफिकेट नहीं मिल पायेगा वो इस अग्निपथ योजना से वंचित रह जायेंगे.अग्निपथ योजना के तहत चार साल के लिए होगी अग्निवीरों की भर्ती
भारतीय सेना में शामिल होने का तरीका बदला गया है. अब तीनों सेनाओं में अग्निवीरों की भर्ती 4 साल के लिए किया जायेगा. सरकार ने नई भर्ती प्रक्रिया के तहत अग्निवीर की घोषणा भी कर दी है. वहीं आर्मी भर्ती प्रक्रिया के तहत चयनित हुए सैनिकों को अग्निवीर कहा जायेगा. सरकार ने भारतीय थल सेना में पहले और दूसरे साल 40 हजार सैनिकों की भर्ती करने की योजना बनायी है. वहीं तीसरे साल 45 हजार और चौथे साल 50 हजार सैनिकों को बहाल किया जायेगा. इसे भी पढ़ें : बेरमो">https://lagatar.in/bermo-at-the-age-of-76-teacher-jhabbu-lal-mahat-walks-4-km-to-teach-children/">बेरमो: 76 साल की उम्र में 4 कि.मी पैदल चलकर बच्चों को पढ़ाने जाते हैं शिक्षक झब्बू लाल महतो
चयनित अग्निवीरों को दी जायेगी 6 महीने की ट्रेनिंग
वहीं भारतीय वायुसेना में पहले और दूसरे साल 3500 अभ्यर्थियों की भर्ती होगी. जबकि तीसरे साल 4400 और चौथे साल 5300 सैनिकों की बहाली होगी. वहीं भारतीय नौसेना में पहले, दूसरे, तीसरे और चौथे साल 3000-3000 सैनिकों का चयन किया जायेगा. प्रक्रिया में अग्निवीरों को ट्रेनिंग दी जायेगी. अधिकतम ट्रेनिंग 6 महीने की होगी. इन अग्निविरो की तैनाती सिपाही, एयरमैन और सेलर्स में होगी. भर्ती की आयु सीमा 17 साल से 21 साल होगी. इसे भी पढ़ें : आंदोलनकारी">https://lagatar.in/anti-social-elements-damaged-the-statue-of-agitator-virendra-bhagat-people-took-to-the-road/">आंदोलनकारीवीरेंद्र भगत की प्रतिमा को असामाजिक तत्वों ने किया क्षतिग्रस्त, सड़क पर उतरे लोग [wpse_comments_template]

Leave a Comment