सरकार पर उपेक्षा का आरोप
विरोध प्रदर्शन सभा की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष बबलू सिंह ने किया. उन्होंने कहा कि अपनी मांगों को लेकर संयुक्त जिला कृषि कार्यालय के प्रांगण में काला बिल्ला लगाकर सभी आत्माकर्मी विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. कलमबंद हड़ताल करते हुए कर्मचारियों ने कार्य का बहिष्कार किया है. उन्होंने कहा कि मांग पूर्ति होने तक झारखंड के सभी आत्मा कर्मी हड़ताल पर रहेंगे. बबलू सिंह ने कहा कि आत्मा कर्मचारी कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग, भूमि संरक्षण विभाग, उद्यान विभाग, संख्यिकी विभाग एवं झारखंड सरकार के तमाम योजनाओं को विगत 11 वर्षों से समय पर पूर्ण करते हुए आ रहे हैं. इसे भी पढ़ें–देवघऱ">https://lagatar.in/deoghar-sonu-waved-in-the-neet-exam-all-india-ranking-1624/">देवघऱ: नीट परीक्षा में सोनू ने लहराया परचम, ऑल इंडिया रैंकिंग 1624
मांगे पूरी नहीं होने तक हड़ताल रहेगी जारी
आंदोलनकारियों ने कहा कि कर्मचारियों की कड़ी मेहनत की वजह से झारखंड सरकार को 2 बार राष्ट्रीय स्तर का अवार्ड मिल चुका है. इसके साथ ही प्रखंड अंचल अनुमंडल एवं उपायुक्त कार्यालय के विभिन्न आदेशों का निष्ठा पूर्वक अनुपालन करते आ रहे हैं. सभी आत्मा कर्मियो को मजदूरों की तरह कार्य करते रहे हैं. फिर भी आत्मा कर्मियों की मांग पूरी नहीं हो रही है. जबतक उनकी मांगें पूरी नहीं हुई तो तबतक हड़ताल जारी रहेगी. उन्होंने कहा कि हमारी मांग मुख्य मांगे कृषि पशुपालन सहकारिता विभाग के रिक्त पदों में आत्मा कर्मियों को समायोजित किया जाए है. इसे भी पढ़ें–मनोहरपुर">https://lagatar.in/manoharpur-lord-vishnu-worshiped-at-muni-ashram-on-anant-chaturdashi/">मनोहरपुर: अनंत चतुर्दशी पर मुनि आश्रम में की गई भगवान विष्णु की पूजा [wpse_comments_template]

Leave a Comment