हिंसा : शोभायात्रा में फायरिंग करने वाला अरेस्ट, अब तक 14 आरोपी पुलिस की गिरफ्त में
जिले में 11 अपैल से 10 मई तक परिवार नियोजन पखवाड़ा चलाया जा रहा
स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ अनिल कुमार ने कहा कि जिले में 11 अपैल से 10 मई तक परिवार नियोजन पखवाड़ा चलाया जा रहा है. जिसको लेकर इसके प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए रथ यात्रा निकाली गई है. जो क्षेत्रों में भ्रमण करेगा. इसके अलावा सहिया,आंगनबाड़ी केंद्रों के सेविका, आशा भी लोगों को जागरूक करेंगे. यह अभियान राज्य के सभी जिलों में चलाया जा रहा है. इसे भी पढ़ें - उत्तरी">https://lagatar.in/storm-in-assam-amid-scorching-heat-in-northern-states-rain-wreaked-havoc-14-people-died/">उत्तरीराज्यों में भीषण गर्मी के बीच असम में तूफान-बारिश ने कहर बरपाया, 14 लोगों की मौत की खबर [wpse_comments_template]

Leave a Comment