Search

बोकारो :  राष्ट्रव्यापी हड़ताल के कारण तीन दिनों तक बैंक रहेंगे बंद

Bokaro :   आगामी 28, 29  और 30 मार्च को राष्ट्रव्यापी हड़ताल के मद्देनजर बोकारो में सभी बैंक बंद रहेंगे. इस आशय की जानकारी यूनियन के राकेश कुमार ने प्रेस बयान जारी कर दी. उन्होंने कहा कि प्रबंधन द्वारा लगातार  बैंक से संबंधित दैनिक कार्यों को निजी हाथों में सौंपने का प्रयास जारी है. इस क्रम में प्रबंधन ने करेंसी चेस्ट से  कैश ले जाने व लाने की प्रक्रिया को भी निजी हाथों में सौपने का निर्णय लिया है. उन्होंने कहा कि संगठन की ओर से अखिल भारतीय स्तर पर इस निर्णय का विरोध करने का निर्णय लिया गया है. इसी क्रम में उन्होंने कहा कि बैंककर्मी निजी हाथों में बैंक को नहीं सौंपने की मांग करते हैं. संघ द्वारा विरोध किया जा रहा है. इसे भी पढ़ें – बोकारो">https://lagatar.in/88-children-were-tb-patients-in-bokaro-in-three-months-panic-in-the-department/">बोकारो

में तीन महीने में 88 बच्चे हुए टीबी के मरीज, विभाग में खलबली
[wpse_comments_template ]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp