Bokaro : बोकारो बार एसोसिएशन के चुनाव को लेकर वकीलों के बीच चुनावी माहौल गर्माने लगा है. चुनाव 2 अगस्त को होगा और अगले दिन 3 अगस्त को मतगणना होगी. चुनाव को लेकर कोर्ट परिसर में चर्चा, रणनीति और समर्थन जुटाने का दौर शुरू हो चुका है. 17 जुलाई से नामांकन पत्रों की बिक्री शुरू हो गई, जो 23 जुलाई तक चलेगी. अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव, कोषाध्यक्ष, सचिव सहित कई पदों के लिए अधिवक्ता मैदान में उतरेंगे.
चुनाव को लेकर अधिवक्ताओं में उत्साह
नामांकन के पहले ही दिन अधिवक्ताओं में खासा उत्साह देखा गया. उपाध्यक्ष पद के संभावित प्रत्याशी रणजीत गिरि ने नामांकन फॉर्म खरीदा और कहा कि अगर वे निर्वाचित होते हैं, तो चंद्रपुरा, जारीडीह और दुग्दा थाना को बोकारो जजशिप से जोड़ने के लिए काम करेंगे. साथ ही अधिवक्ताओं को बोकारो स्टील प्लांट से क्वार्टर दिलाने का भी प्रयास करेंगे. बार एसोसिएशन को एक स्वच्छ, पारदर्शी और भयमुक्त कार्यसंस्कृति के साथ आगे ले जाना उनकी प्राथमिकता होगी.
1200 अधिवक्ता करेंगे मतदान
बोकारो कोर्ट में करीब 1200 अधिवक्ता पंजीकृत हैं, जो इस चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. संभावित प्रत्याशी अपने-अपने एजेंडे और योजनाओं के साथ अधिवक्ताओं से संपर्क साध रहे हैं. जैसे-जैसे नामांकन की प्रक्रिया आगे बढ़ेगी, चुनावी सरगर्मी और तेज होने की संभावना है.वकीलों की यह चुनावी जंग बार एसोसिएशन के भविष्य की दिशा करेगी.