Bokaro: भाजपा ने शनिवार को चास नगर निगम कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया. राज्य में उत्पन्न बिजली संकट, पेयजल और बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने प्रदर्शन किया. इसका नेतृत्व बोकारो जिला की ओर से प्रदेश उपाध्यक्ष और कार्यक्रम प्रभारी विधायक जयप्रकाश भाई पटेल ने किया. भाजपाईयों ने चास नगर निगम कार्यालय में प्रदर्शन किया. चास के पटेल मार्केट से भाजपा कार्यकर्ता सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए निकले. पैदल मार्च में धनबाद सांसद और बोकारो विधायक भी मौजूद थे. इसे भी पढ़ें- CM">https://lagatar.in/in-the-conference-of-cm-and-judges-modi-said-justice-should-be-related-to-the-people-it-should-be-done-in-the-language-of-the-common-man/">CM
और जजों के सम्मेलन में पीएम मोदी ने कहा, न्याय जनता से जुड़ा होना चाहिए, आमजन की भाषा में होना चाहिए… कार्यकर्ताओं ने चास नगर निगम कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने चास नगर निगम के अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार सिंह को मांग पत्र सौंपा. प्रदेश उपाध्यक्ष जयप्रकाश भाई पटेल ने कहा कि राज्य सरकार ने बिना बजट उपबंध किये जनता को 200 यूनिट फ्री बिजली देने की घोषणा कर दी. अब जाकर राज्य सरकार बिजली के लिए पैसा रिलीज कर रही है. बिजली खरीदने की बात कह रही है. इस राज्य में मंत्री अपनी कमाई करने में लगे हुए हैं. राज्य में राजनीतिक अस्थिरता का माहौल है. हमारी मांग है कि राज्य की जनता को 22 घंटे बिजली उपलब्ध कराई जाय. ताकि बच्चों को पढ़ने में किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं हो. इसे भी पढ़ें- मुस्लिम">https://lagatar.in/muslim-personal-law-board-writes-letter-to-pm-modi-pleading-not-to-implement-uniform-civil-code-on-muslim-community/">मुस्लिम
पर्सनल लॉ बोर्ड ने पीएम मोदी को पत्र लिखा, मुस्लिम समुदाय पर यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू न किये जाने की गुहार [wpse_comments_template]
बोकारो: चास में भाजपा का प्रदर्शन, बिजली संकट दूर करने की मांग

Leave a Comment