Search

बोकारो : होल्डिंग टैक्स में वृद्धि और अनियमित विद्युतापूर्ति के खिलाफ बीजेपी ने निकाली पदयात्रा

Bokaro :   चास नगर निगम द्वारा होल्डिंग टैक्स में वृद्धि और अनियमित विद्युत आपूर्ति के खिलाफ बोकारो में भारतीय जनता पार्टी ने पदयात्रा निकाली. यह पदयात्रा स्थानीय विधायक बिरंची नारायण के नेतृत्व में निकाली गयी. इसके माध्यम से बीजेपी ने आगामी 20 जून को होने वाले विरोध-प्रदर्शन में शामिल होने का न्यौता दिया. इस बाबत में बिरंचि नारायण ने कहा चास वासियों को 24 घंटे में 4 घंटे भी बिजली नसीब नहीं हो रही है. 20 जून को होने वाले विरोध-प्रदर्शन के माध्यम से भाजपा सरकार को चेतावनी देगी. सरकार के नाकामयाबियों के खिलाफ विरोध का स्वर और मुखर होगा. (पढ़े, झारखंड">https://lagatar.in/fear-of-attack-on-jharkhand-bjp-headquarters-more-than-100-personnel-of-raf-and-district-police-deployed/">झारखंड

बीजेपी मुख्यालय पर हमले की आशंका, रैफ और जिला पुलिस के 100 से ज्यादा जवान तैनात)

हर गली मोहल्ले में लगा है कूड़े का अंबार

विधायक बिरंचि नारायण ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा होल्डिंग टैक्स बढ़ाया गया है. चास के लोगों को पीने के लिए पानी तक नसीब नहीं हो रही हैं. हर गली-मोहल्ले एवं चौक चौराहे पर कूड़े का अंबार लगा है. लेकिन निगम को यह दिखाई नहीं दे रहा है. निगम केवल टैक्स बढ़ाने में लगी है. मालूम हो कि  होल्डिंग टैक्स में वृद्धि को लेकर राज्यभर में बीजीपी विरोध-प्रदर्शन कर रही है. इसे भी पढ़े : सीबीआई">https://lagatar.in/special-cbi-court-rejects-delhi-health-minister-satyendar-jains-bail-plea/">सीबीआई

की विशेष अदालत ने दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की जमानत याचिका खारिज की, जेल से बाहर आने का सपना टूटा [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp