Search

बोकारो : 12 दिनों से लापता युवक का शव खदान से बरामद

Kathara (Bokaro) : बोकारो थर्मल थाना की पुलिस ने सीसीएल कथारा क्षेत्र की गोविंदपुर परियोजना की बंद खदान से शनिवार को एक युवक का शव बरामद किया है. शव की पहचान गोविंदपुर कॉलोनी निवासी राहुल भुइयां (21 वर्ष) के रूप में हुई. परिजनों के अनुसार राहुल 16 फरवरी से घर से लापता था. परिजनों ने इसकी सूचना बोकारो थर्मल थाना को देकर खोजबीन की गुहार लगाई थी. राहुल भुइयां बेरोजगार था. उसके पिता पिता राजकुमार भुइयां ठेका मजदूरी कर परिवार चलाते हैं. ज्ञात हो कि गुरुवार को भी इसी तालाबनुमा बंद खदान के बगल में जंगल से एक व्यवसायी का शव पेड़ से झूलता मिला था. दो दिन बाद युवक का शव मिलने से क्षेत्र के लोगों में दहशत है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए तेनुघाट अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. यह भी पढ़ें : जादवपुर">https://lagatar.in/uproar-in-jadavpur-university-leftist-students-held-education-minister-bratya-basu-hostage-vandalized-the-car/">जादवपुर

विश्वविद्यालय में हंगामा, वामपंथी छात्रों ने शिक्षा मंत्री ब्रत्य बसु को बंधक बनाया, गाड़ी में तोड़फोड़ की
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp