Search

बोकारो: चास में नक्शा के विरुद्ध बन रहे बिल्डिंग, RTI से खुलासा

Bokaro: चास नगर निगम में स्वीकृत भवन नक्शा के विरुद्ध बनाए जा रहे हैं, जो नियम के खिलाफ है. आरटीआई कार्यकर्ता रवि कुमार बर्मा ने जब नगर निगम चास के अपर नगर आयुक्त से जानकारी ली, तब खुलासा हुआ. जबकि निगम के अधिकारियों को इसकी भनक भी नहीं है. बता दें कि रवि कुमार वर्मा ने अपर नगर आयुक्त से 18 अगस्त 2020 में एक आवेदन दिया था. उसमें वर्मा ने पूछा था कि गुरुद्वारा रोड चास के पास सरदार कॉलोनी में सीमा मिश्रा के द्वारा बनाया जा रहा घर क्या स्वीकृत नक्शा भवन के अनुरूप है? तो इसका जवाब उन्हें लंबे समय बाद मिला. आनन-फानन में निगम ने आवास मालकिन सीमा मिश्रा को एक पत्र भेजकर उनसे अपना पक्ष रखने का निर्देश दिया. यह पक्ष 3 नवंबर 2021 को रखने के लिए बुलाया गया था. लेकिन मामला आज तक खटाई में पड़ा है. इसे भी पढ़ें– नोएडा">https://lagatar.in/noida-the-much-awaited-news-has-arrived-supertech-twin-towers-has-been-demolished/">नोएडा

: चिरप्रतीक्षित खबर आ गयी, धमाके के साथ सुपरटेक ट्विन टावर हुआ जमींदोज, धूल का जबरदस्त गुबार उठा
वहीं निगम ने अपने अधिकारियों से जांच कर रिपोर्ट मांगी थी. उनके कार्यपालक पदाधिकारी व कनीय अभियंता ने रिपोर्ट भी दिया. इसमें यह लिखा गया है कि स्वीकृत नक्शा के अनुरूप भवन निर्माण कार्य नहीं है. लेकिन आज तक उस पर कार्रवाई नहीं हुई. हालांकि निर्माण कार्य स्थगित है. लेकिन कार्रवाई भी संचिकाओ में धूल फांक रही है. जब नगर आयुक्त अनिल कुमार सिंह से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मामला पुराना है. क्या कार्रवाई हुई है, इसकी जानकारी नहीं है. आज रविवार है. दूसरे दिन संचिका देखने के बाद ही कुछ बताया जा सकता है. इसे भी पढ़ें– मन">https://lagatar.in/jharkhand-mentions-in-mann-ki-baat-modi-said-children-learn-good-habits-through-snake-ladder-game-in-giridih/">मन

की बात में झारखंड का जिक्र, मोदी ने कहा, गिरिडीह में सांप-सीढ़ी के खेल से बच्चे अच्छी आदतें सीखते हैं
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp