की तबीयत पूछने पर बोले जगदानंद- “अभी तो पूरा देश ही बीमार”
मिल्क पार्लर वाले नहीं ले रहे दूध
दूध में इस तरह की गड़बड़ी की शिकायत की पुष्टी डेयरी प्लांट से दूध लेकर आने वाले चालकों ने भी की है. उनका कहना है कि डेयरी प्लांट से जितने भी मिल्क पार्लरों में वे दूध की सप्लाई कर रहे हैंं,सभी जगहों से इसकी शिकायत मिल रही है. साथ ही बताया कि इस वजह से मिल्क पार्लर वाले दूध लेने से मना भी कर रहे हैं. जिससे दूध का स्टॉक भी बढ़ जा रहा है.दुकानदार नहीं कर रहे हैं टेम्प्रेचर मेंटेन-डेयरी प्रबंधन
Lagatar.in">https://lagatar.in/">Lagatar.inके संवाददाता ने जब इस बारे में डेयरी प्रबंधन से सवाल किया तो उन्होंने कैमरे के सामने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. हालांकि खुद को बचाते हुए दुकानदारों पर ही सवाल खड़े कर दिए. कहा कि दुकानदार टेम्प्रेचर मेंटेन नहीं कर रहे , जिससे दूध में इस तरह की शिकायत मिल रही है. यहां बता दें कि बोकारो स्थित सुधा डेयरी प्लांट में तीन बॉयलर लगे हुए हैं. जिससे हर दिन करीब 80 हजार लीटर दूध का उत्पादन होता है. साथ इस प्लांट में बने मिल्क प्रोडक्ट भी आसपास के जिलों में सप्लाई किये जाते हैं. इसे भी पढ़ें - मोदी">https://lagatar.in/three-stories-of-growth-in-modi-era-lic-bpcl-and-visakhapatnam-steel-plant/142138/">मोदी
काल में विकास की तीन कहानियां – LIC, BPCL और विशाखापट्टनम स्टील प्लांट [wpse_comments_template]
Leave a Comment