Search

बोकारो : एक महीने से निगम ने नहीं किया कूड़े का उठाव,लोगों में आक्रोश

Bokaro :  भारत स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है, इस अभियान पर सरकार का अरबों रुपये खर्च हो रहा है. शुरुआती दौर में अधिकारी से लेकर जनप्रतिनिधियों तक ने झाड़ू उठाकर स्वच्छता का संदेश दिया. लेकिन निगम के अधिकारियों की अकर्मण्यता के कारण यह अभियान न केवल थम गया है बल्कि इस अभियान को मुंह चिढ़ा रहा है. हम बात करते हैं चास नगर निगम के वार्ड संख्या 19,20,22, की जहां सड़कों पर एक महीने से कूड़े का ढेर लगा है. कूड़े के दुर्गंध से लोग खिड़कियां नहीं खोल रहे है. इसे भी पढ़ें-संशोधित">https://lagatar.in/hc-seeks-response-from-government-and-jsbcl-on-revised-product-policy/">संशोधित

उत्पाद नीति पर HC ने सरकार और JSBCL से मांगा जवाब

भीषण गर्मी के कारण दुर्गन्ध तेजी से फैल रही

इस भीषण गर्मी के कारण दुर्गन्ध तेजी से फैल रही है. कूड़े पर चढ़कर लोग बाजार जा रहे हैं. लेकिन अधिकारियों को इसकी भनक तक नहीं है. चास के हरिमंदिर के समीप लगे कूड़े के ढेर से भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं.जबकि कूड़ा निस्तारण में लगी कंपनी को निगम ने खुली छूट दे दी है. निगम कई प्रकार के टैक्स वसूली करने में माहिर हैं, लेकिन सुविधा उपलब्ध कराने में काफी पीछे हैं. यही चास पिछले वितीय वर्ष में राज्य में स्वच्छता के मामले में दूसरे पायदान पर था, जिसका रैंकिंग काफी खिसकने लगा है. इसे भी पढ़ें-पूजा">https://lagatar.in/in-pooja-singhal-episodebjp-returned-to-backfoot-from-front-raghuvar-silent-babulal-deepak-prakash-also-loosened-his-temper/">पूजा

सिंघल प्रकरण में फ्रंट से बैकफुट पर लौटी बीजेपी, रघुवर खामोश, बाबूलाल, दीपक प्रकाश के भी तेवर ढीले

बीमारी फैलने की  आशंका

यह कहना कदापि गलत नहीं होगा कि चास में महज फोटो खिंचवाने तक स्वच्छता अभियान सिमट कर रह गया है. गंदगी के अंबार से संक्रमण बीमारियां फैलने की  आशंका प्रबल हैं. यह स्थिति कमोवेश चास के सभी मुहल्लों की हैं. गंदगी का पर्याय बना चास गम्भीर बीमारियों को न्योता दे रहा है. गन्दगी को लेकर निगम के खिलाफ जनाक्रोश हैं, यदि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव नहीं होता तो लोग आंदोलन करते.अधिकारी खामोश हैं.सावित्री देवी ने बताया कि एक महीने से कूड़ा करकट नहीं उठाया गया है. हमलोग शर्बत, चाय भी कूड़ा उठाने वाले लोगों को पिलाते हैं कि इधर ध्यान देगा,लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है.   [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp