Search

बोकारो : अपराधियों ने जमीन व्यवसायी से मांगी रंगदारी, पत्नी को दी धमकी

Bokaro : सिटी थाना क्षेत्र के सेक्टर 2 सी बीती देर रात स्कार्पियो और बाइक में सवार होकर आय़े अपराधियों ने राजेंद्र सिंह नामक व्यवसायी के घर पहुंचे. घर पर राजेंद्र सिंह को नहीं देख पत्नी को धमकी दे डाली. बताया जा रहा है कि अपराधी राजेंद्र सिंह से 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगने आये हुए थे. इसे भी पढ़ें - पलामू">https://lagatar.in/palamu-ramnavami-started-with-mangalwari-parikrama-city-became-rammay-with-cheers/">पलामू

: मंगलवारी परिक्रमा से रामनवमी का हुआ शुभारंभ, जयकारे से राममय हुआ शहर

राजेन्द्र सिंह जमीन का कारोबारी हैं

अपराधियों ने इलाके में दहशत फैलाने के लिए लाठी भांजी. पत्नी से पैसे देने को कहा. पैसे नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दे डाली. बताया जा रहा है कि राजेन्द्र सिंह जमीन का कारोबार करते है. इसे भी पढ़ें - झारखंड">https://lagatar.in/jharkhand-assembly-pandit-raghunath-murmu-tribal-university-bill-back/">झारखंड

विधानसभा : पंडित रघुनाथ मुर्मू जनजातीय विश्वविद्यालय विधेयक वापस

पुलिस मामले की जांच में जुटी 

राजेन्द्र सिंह के परिजन ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गयी. पुलिस घटनास्थल की सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. जिसे अपराधियों की पहचान हो सके. सब इंस्पेक्टर पवन कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है. इसे भी पढ़ें - सीपी">https://lagatar.in/cp-singh-said-pure-drinking-water-had-to-reach-all-the-houses-in-2019-not-yet-reached-the-minister-replied/">सीपी

सिंह ने कहा- 2019 में सभी घरों तक पहुंचना था शुद्ध पेयजल, अब तक नहीं पहुंचा, मंत्री ने दिया जवाब [wpdiscuz-feedback id="f6d8i5q7u4" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp