बरही में मनाया गया विश्व स्तनपान दिवस
डालमिया सीमेंट के इस प्रयास की हुई सराहना
वरिष्ठ कार्यनिर्वाही निदेशक एवं डालमिया सीमेंट भारत लिमिटेड के राष्ट्रीय विनिर्माण प्रमुख गणेश डब्ल्यू जिरकुंटवार ने कहा “डालमिया भारत में हम राष्ट्र-निर्माण और युवा सक्षमता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को अत्यंत समर्पण के साथ जारी रखते हैं. इसके लिए हमने बोकारो के जिलाधिकारी के साथ साझेदारी कर पूरे जिले में एक लाख झंडे सौंपे, जबकि यह `हर घर तिरंगा` अभियान के साथ संरेखित है जो नागरिकों को हमारे राष्ट्रीय ध्वज को फहराने के लिए प्रोत्साहित करता है और `आजादी का अमृत महोत्सव` के तहत स्वतंत्रता के 75वें वर्ष को चिह्नित करता है. यह झारखंड के साथ हमारे साझा तालमेल को भी मजबूत करता है, क्योंकि यह पर्यावरण स्थिरता, बुनियादी ढांचे, कौशल निर्माण और अधिक पर ध्यान केंद्रित करने के साथ विकास और स्थिरता के एक नए युग में प्रवेश करता है. हमें विश्वास है कि हमारे सहयोगी का प्रयास राज्य और हमारे देश के प्रगतिशील विकास को सुनिश्चित करेंगे. उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने डालमिया सीमेंट के इस प्रयास की सराहना की और कहा कि बोकारो जिले में जो भी कंपनियां काम कर रही है उन्हें भी अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए हर घर तिरंगा कार्यक्रम का हिस्सा बनना चाहिए. इसे भी पढ़ें- शहर">https://lagatar.in/the-enforcement-team-of-ranchi-municipal-corporation-is-troubling-the-public-in-the-city-mayor-asha-lakra/">शहरमें रांची नगर निगम की इफोर्समेंट टीम जनता को परेशान कर रही : मेयर आशा लकड़ा [wpse_comments_template]

Leave a Comment