style="color: #993300;">(बोकारो से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें) जानकारी के अनुसार इस बस्ती में 25 घर हैं. बस्ती में सौ से अधिक लोग रहते हैं. ग्रामीणों का कहना है कि सुबह 7 बजे पौंड टूटा. जिससे बस्ती में पानी घुस गया. इससे यहां का जनजीवन पूरी तरह अस्त व्यस्त हो गया. सभी घरों में पानी घुस गया. पानी की वजह से चूल्हे भी नहीं जले. भूख और प्यास से सभी परेशान हो गये. इस दौरान ग्रामीण मवेशियों को निकालकर कर सुरक्षित स्थान पर ले गये. दोपहर तक जिला प्रशासन की तरफ से उन्हें कोई मदद नहीं मिला. दूसरी ओर काम मे लगे कंपनी के स्टाफ भी भाग गये. इसे भी पढ़ें- हेमंत">https://lagatar.in/hemants-open-letter-to-modi-commendable-efforts-to-return-home-of-students-from-ukraine-take-initiative-to-complete-their-education/">हेमंत
का मोदी को खुला पत्र : यूक्रेन से छात्रों की घऱ वापसी का प्रयास सराहनीय, उनकी शिक्षा पूरी करने की पहल करें
एफएम इंजीनियरिंग को मिला था काम
मिली जानकारी के एफएम इंजीनियरिंग को 20 करोड़ और 16 करोड़ के पौंड का काम एक साल के लिए मिला था. इसके ठेकेदार कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मंजूर अंसारी बताए जाते हैं. एचएससीएल बीपीसीएल से काम लेकर एफएम इंजीनियरिंग को दिया गया था. लोगों का कहना है कि यह पूरी तरह से ठेकेदार की लापरवाही है. पहले भी लीकेज हुआ था. लेकिन इसे गंभीरता से नहीं लिया गया. इसी का परिणाम है कि फिर से लीकेज की घटना हुई. इसका खमियाजा बस्ती के लोगों को भुगतना पड़ता है. इसे भी पढ़ें- जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-film-siringsia-1837-won-best-film-award-at-iimc-film-festival-2022/">जमशेदपुर:आईआईएमसी फिल्मोत्सव 2022 में फिल्म “सिरिंगसिया-1837” ने जीता सर्वश्रेष्ठ फिल्म का अवार्ड [wpse_comments_template]

Leave a Comment