Search

बोकारो: DC ने पोषण जागरुकता रथ को किया रवाना

Bokaro: डीसी कुलदीप चौधरी ने शनिवार को पोषण जागरुकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. राष्ट्रीय पोषण माह के तहत समाहरणालय परिसर से डीसी ने जागरुकता रथ रवाना किया. यह रथ शहरी क्षेत्रों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमणशील रहकर लोगों को जागरूक करेगा. डीसी कुलदीप चौधरी ने कहा कि वर्तमान समय में कुपोषण हमारे समाज के लिए एक गंभीर समस्या है. इसे दूर करने के लिए हम सभी को मिलकर काम करना होगा. DC ने कहा कि इसके लिए लोगों के बीच जागरुकता लाने की आवश्यकता है. इसके लिए जरूरी है सही आहार, सही आदतें और अपने आसपास स्वच्छता को बढ़ावा दिया जाय. डीसी ने कहा कि राष्ट्रीय पोषण माह के आयोजन का मुख्य उद्देश्य मानव शरीर के लिए सही पोषण के महत्व और भूमिका पर प्रकाश डालना है. आवश्यक पोषक तत्वों और कैलोरी के संयोजन के साथ एक संतुलित आहार मानव शरीर के सुचारू रूप से काम करने और विकास के लिए महत्वपूर्ण है. इसे भी पढ़ें–  सुशील">https://lagatar.in/sushil-modi-said-jdu-will-be-free-bihar-lalan-singhs-answer-the-country-will-be-free-from-rhetoric/">सुशील

मोदी बोले- जदयू मुक्त होगा बिहार; ललन सिंह का जवाब- देश जुमलेबाजों से होगा मुक्त
DC ने कहा कि सबसे महत्वपूर्ण है कि समाज के वंचित और कमजोर वर्ग के लोगों तक कुपोषण के कारणों की जानकारी आसानी से पहुंचायी जाए. इसके लिए रथ निकाला गया है. इसके माध्यम से बच्चों, गर्भवती व धातृ महिलाओं को पौष्टिक आहार, एनीमिया, स्वच्छता और साफ-सफाई के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी. मौके पर डीडीसी  कीर्ती श्री,  एसडीओ, चास दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सत्यबाला सिन्हा, अनीमिया के जिला समन्वयक बसंत,  सीडीपीओ और संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मी मौजूद थे. इसे भी पढ़ें– हेमंत">https://lagatar.in/employees-expressed-their-gratitude-by-meeting-hemant-cm-took-a-jibe-at-modi-government/">हेमंत

से मुलाकात कर कर्मचारियों ने जताया आभार, CM का मोदी सरकार पर तंज
[wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp