Bokaro : उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने डायन कुप्रथा उन्मूलन के उद्देश्य से जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर समाहारणालय परिसर से रवाना किया. जागरूकता रथ जिले के सभी प्रखंडों के विभिन्न पंचायतों का भ्रमण कर लोगों को जागरूक करेगी. मौके पर अपने संबोधन में उपायुक्त ने कहा कि इस जागरूकत अभियान का मुख्य उद्देश्य आडियो–विजुअल संदेश, पर्चा वितरण के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को बताया जाएगा कि डायन एक कुप्रथा है. यह एक सामाजिक कुरीती है एक अपराध है, इससे लोग दूर रहें. डायन नहीं होती है, यह समाज द्वारा रचा गया एक स्वांग मात्र हैं. सभी का सम्मान के साथ अपना जीवन जीने का अधिकार है. डीसी ने कहा कि जिला समाज कल्याण विभाग द्वारा इन कुरीतियों के विरूद्ध विभिन्न माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है. सभी प्रखंडों के विभिन्न पंचायतों में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा. पंचायतों में जागरूकता रथ के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाएगा. मौके पर सीडीपीओ, आंगनाबड़ी सेविका–सहायिका उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें–नौ करोड़ की लागत से बन रहा है हॉकी एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम : जयंत सिन्हा
[wpse_comments_template]