Bokaro: डीसी कुलदीप चौधरी ने शनिवार को जिले के अधिकारियों के साथ बैठक की. डीसी ने सभी अंचलाधिकारियों, जिला शिक्षा पदाधिकारी/अधीक्षक और जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी समेत अन्य के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में विभिन्न सरकारी विद्यालयों में कक्षा एक से 12 तक अध्ययनरत छात्रों के जाति प्रमाण पत्र निर्गत करने को लेकर चल रहे अभियान की प्रगति की समीक्षा की. डीसी ने प्रखंडवार अब तक प्राप्त आवेदन और निर्गत जाति प्रमाण पत्र की जानकारी जिला शिक्षा अधीक्षक से ली. समीक्षा क्रम में कुछ अंचलों का प्रदर्शन संतोषजनक नहीं पाया गया. इस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए डीसी ने संबंधित अंचलधिकारियों को जरूरी निर्देश दिये. उन्हें अविलंब प्रदर्शन में सुधार लाने को कहा. साथ ही अंचल स्तर पर लंबित आवेदनों की जांच कर त्वरित निष्पादन करने का निर्देश दिया. इसे भी पढ़ें– सुशील">https://lagatar.in/sushil-modi-said-jdu-will-be-free-bihar-lalan-singhs-answer-the-country-will-be-free-from-rhetoric/">सुशील
मोदी बोले- जदयू मुक्त होगा बिहार; ललन सिंह का जवाब- देश जुमलेबाजों से होगा मुक्त DC ने इस कार्य में संबंधित पदाधिकारियों को आपस में समन्वय स्थापित कर तेजी लाने का निर्देश दिया. डीसी ने अपर समाहर्ता सदात अनवर को अभियान की प्रगति का प्रतिदिन मॉनिटरिंग करने को कहा. बैठक में डीडीसी कीर्ती श्री, अनुमंडल पदाधिकारी चास दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, जिला शिक्षा पदाधिकारी और सभी अंचलों के अंचलाधिकारी मौजूद थे. इसे भी पढ़ें– हेमंत">https://lagatar.in/employees-expressed-their-gratitude-by-meeting-hemant-cm-took-a-jibe-at-modi-government/">हेमंत
से मुलाकात कर कर्मचारियों ने जताया आभार, CM का मोदी सरकार पर तंज [wpse_comments_template]
बोकारो: DC ने अधिकारियों के साथ की बैठक, दिये निर्देश

Leave a Comment