Search

बोकारो : डीसी-एसपी ने रिहर्सल परेड का किया निरीक्षण, तिरंगे को दी सलामी

Bokaro :  बोकारो में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी अंतिम चरण में है. 15 अगस्त को मुख्य समारोह सेक्टर 12 स्थित पुलिस लाइन मैदान में होगा. मंगलवार को मैदान में परेड का अंतिम पूर्वाभ्यास हुआ. डीसी विजया जाधव व एसपी पूज्य प्रकाश ने पूर्वाभ्यास परेड का निरीक्षण किया. इसके बाद तिरंगे को सलामी दी. डीसी व एसपी ने आयोजन की तैयारी में लगे अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए. परेड में जिला सशस्त्र बल की दो प्लाटून, सीआरपीएफ,, सीआईएसएफ,  गृह रक्षा वाहिनी व एनसीसी की एक-एक प्लाटून तथा विभिन्न विद्यालयों के छात्र -छात्राओं की चार प्लाटून शामिल होंगी. इधर, स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर पुलिस लाइन मैदान की रंगाई-पोताई कर आकर्षक तरीके से सजाया गया है. यह भी पढ़ें : बांग्लादेश">https://lagatar.in/national-news-at-a-glance-including-murder-fir-against-former-bangladesh-pm-hasina/">बांग्लादेश

की पूर्व पीएम हसीना के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी सहित राष्ट्रीय खबरें एक नजर में
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp