Bokaro: उप विकास आयुक्त (डीडीसी) कीर्ती श्री ने गुरुवार को पेटरवार प्रखंड का दौरा किया. उन्होंने जिला परिषद बोकारो की परिसंपत्तियों का निरीक्षण किया. उन्होंने पदाधिकारियों से परिसंपत्तियों के संबंध में जानकारी ली. उनसे जिला परिषद को होने वाले आय के संबंध में पूछा. जिला परिषद के राजस्व मे वृद्धि को लेकर चर्चा की. इसे भी पढ़ें- जैश-ए-मोहम्मद">https://lagatar.in/jaish-e-mohammeds-threat-cm-mann-will-blow-up-religious-places-including-governor-police-on-high-alert/">जैश-ए-मोहम्मद
की धमकी : सीएम मान, राज्यपाल समेत धार्मिक स्थानों को बम से उड़ा देंगे, हाई अलर्ट पर पुलिस DDC ने पेटरवार में विवाह मंडप, डाक बंगला, विभिन्न चौक–चौराहों पर निर्मित जिप की दुकानें और बस स्टैंड का निरीक्षण किया. उन्होंने वर्तमान संसाधनों को और बेहतर करने और आमजनों, व्यवसायी वर्ग के लिए सुविधाओं में बढ़ोतरी करने को लेकर जिला अभियंता को निर्देश दिये. उन्होंने जिला परिषद और संबंधित कर्मियों को योजना तैयार करने को लेकर जरूरी दिशा निर्देश दिये. मौके पर जिला परिषद के कर्मी मौजूद थे. इसे भी पढ़ें- पीएम">https://lagatar.in/pm-modi-said-we-removed-afspa-from-many-areas-of-north-east-no-bombs-and-bullets-now-the-applause-reverberates/">पीएम
मोदी ने कहा, हमने नॉर्थ ईस्ट के कई क्षेत्रों से AFSPA हटा दिया, यहां बम-गोलियां नहीं, अब तालियां गूंजती हैं [wpse_comments_template]
बोकारो: DDC ने किया जिला परिषद की परिसंपत्तियों का निरीक्षण

Leave a Comment