Search

बोकारो : रेलवे ट्रैक से कटा हुआ शव बरामद

Bokaro : तुपकाडीह से डालमिया सीमेंट संयंत्र तक जाने वाली रेलवे ट्रैक से राजकीय रेल पुलिस ने शुक्रवार शाम को शव बरामद किया है. शव की पहचान कैमूर निवासी 42 वर्षीय सरोज शान के रूप में की गई है. मृतक का सिर धड़ से अलग है. पुलिस ने जेब से मिले पहचान पत्र के आधार पर उसकी शिनाख्त कर परिजनों को घटना की सूचना दे दी है. राजकीय रेल पुलिस ने शव ट्रैक से उठवा कर सुरक्षित रखवाया है. शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा. इसे भी पढ़ें–झामुमो">https://lagatar.in/dhanbad-the-then-ssp-surendra-dsp-and-inspector-will-not-run-the-case-in-the-suicide-of-the-thanedar/">झामुमो

का बीजेपी और आजसू पर हमला, कहा- राजभवन जल्द दे EC का मंतव्य [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp