Search

बोकारो: चास में दिव्यांग जांच शिविर, 48 दिव्यांगों को मिला उपकरण

Bokaro: चास में एसडीएचआर केंद्र में एकदिवसीय दिव्यांग जांच शिविर लगा. इसमें दिव्यांग बच्चों की जांच कर उन्हें उपकरण दिया गया. समग्र शिक्षा अभियान 2022-23 के तहत आयोजित कैंप में 48 बच्चों को उपकरण दिया गया. शिविर में दिव्यांग बच्चे अपने अभिभावक के साथ शामिल हुए. बच्चों में शिविर को लेकर काफी उत्साह था. इसे भी पढ़ें– आरएसएस">https://lagatar.in/rss-chief-met-head-of-imam-organization-umar-ahmed-ilyasi-called-mohan-bhagwat-the-father-of-the-nation/">आरएसएस

चीफ इमाम संगठन के प्रमुख से मिले, उमर अहमद इलियासी ने मोहन भागवत को राष्ट्रपिता करार दिया, कहा, हमारा DNA एक
शिविर में एक ट्राई साइकिल, 7 बच्चों को व्हील चेयर और मानसिक रूप से बीमार बच्चों के लिए एमएसआईईडी कीट 23 बच्चों को दिया गया. कैंप में 75 बच्चे शामिल हुए. भुवनेश्वर की एक कंपनी एलिम्को की टीम के द्वारा दिव्यांग बच्चों की जांच कर उपकरण के लिए चयनित किया गया. इस कार्यक्रम में एडीपीओ ज्योति खालको, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी रंजीत भारती, रिसोर्सेज शिक्षिका ललिता कुमारी, रीता कुमारी, ज्योति कुमारी, अजय और अमित समेत कई कर्मचारी मौजूद थे. इसे भी पढ़ें– PFI">https://lagatar.in/amit-shah-holds-high-level-meeting-with-nsa-home-secretary-dg-nia-regarding-raids-on-pfi-locations/">PFI

के ठिकानों पर छापों को लेकर अमित शाह ने एनएसए, गृह सचिव, डीजी एनआईए के साथ हाई लेवल मीटिंग की
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp