Search

बोकारो : जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने विभिन्न कोषांगों का किया निरीक्षण

Bokaro : जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने शनिवार को त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के सफल संचालन को लेकर बने विभिन्न कोषांगों का निरीक्षण किया. उनके साथ उप विकास आयुक्त  कीर्तीश्री जी. उपस्थित थी. जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह उपायुक्त ने सबसे पहले बोकारो स्टील सिटी के सेक्टर थ्री स्थित बोकारो इस्पात सिनियर सेकेंडरी स्कूल में बनाएं गए मतपेटी कोषांग, वाहन कोषांग और डिस्पैच सेंटर का निरीक्षण किया. मतपेटी कोषांग द्वारा मतपेटियों के भंडारण,नंबरिंग का जायजा लिया. मतपेटी कोषांग प्रभारी सह डीएसओ  प्रकाश कुमार से जानकारी ली.वाहन कोषांग द्वारा वाहन पार्किंग कहां होंगे, इसकी जानकारी कोषांग प्रभारी सह डीटीओ संजीव कुमार से ली. इसे भी पढ़ें-बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-scooty-rider-rammed-by-truck-one-killed-one-injured/">बोकारो

: स्कूटी सवार को ट्रक ने रौंदा, एक की मौत, एक घायल बोकारो इस्पात सीनियर सेकेंडरी स्कूल को ही डिस्पैच सेंटर बनाया गया है. डिस्पैच सेंटर में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो. इसके लिए हो रहें पंडाल निर्माण कार्य का जायजा लिया गया. प्रथम चरण के लिए मतदान कर्मियों को मतपेटी एवं मतदान सामग्री उपलब्ध कराने को लेकर संबंधित अधिकारियों से जानकारी ली.प्रखंडवार पंडाल, रिजर्व कर्मियों के लिए पंडाल, मेडिकल टीम,प्रशासनिक अधिकारियों के बैठने के लिए पंडाल निर्माण का जायजा लिया और अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिये. इसे भी पढ़ें-किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-arrested-for-sexual-assault-on-the-pretext-of-marriage-went-to-jail/">किरीबुरु

: शादी का झांसा देकर यौनशोषण करने वाला गिरफ्तार, जेल गया
आगे, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने सेक्टर थ्री ए स्थित बोकारो इस्पात विद्यालय में संचालित मतपत्र कोषांग का निरीक्षण किया. उन्होंने मतपत्र कोषांग के नोडल पदाधिकारी मो. गुफरान से कोषांग द्वारा किए जा रहें कार्यों की जानकारी ली और जरूरी दिशा - निर्देश दिये. पदाधिकारियों द्वारा सेक्टर थ्री स्थित कल्याण विद्यालय में संचालित सामग्री कोषांग का भी निरीक्षण किया गया. कोषांग में प्रतिनियुक्त कर्मियों द्वारा सामग्री पैकेट तैयार करने के कार्य को देखा. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने मास्क,सैनेटाइजर, सीलिंग पेंसिल, पेपर, निर्वाचन आयोग की पुस्तक, विभिन्न जरूरी प्रपत्र, बैग, मेडिकल किट आदि को देखा. इसे भी पढ़ें-धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-vaccination-challenge-for-all-students-above-12-years-before-summer-vacation/">धनबाद

: गर्मी छुट्टी से पहले 12 साल से उपर के सभी छात्रों का टीकारण चुनौती

रिसीविंग सेंटर का भी किया निरीक्षण

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त  कुलदीप चौधरी ने बोकारो स्टील सिटी के सेक्टर टू स्थित बोकारो इस्पात विद्यालय में बनाएं गए मतपेटी रिसीविंग सेंटर का भी निरीक्षण किया. यहां निर्माणाधीन पंडाल का उन्होंने जायजा लिया. संबंधित अधिकारियों से जानकारी ली और जरूरी निर्देश दिये. वाहनों को रोकने के लिए ड्राप गेट, काउंटर के समक्ष कतार के लिए बैरिकेडिंग करने, प्रपत्र मिलान करने के लिए पंडाल में प्रर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था करने को कहा. इसे भी पढ़ें-रिपोर्ट:">https://lagatar.in/report-prisoners-exceeding-capacity-in-bihar-jails-many-preparing-for-upsc/">रिपोर्ट:

बिहार के जेलों में क्षमता से अधिक कैदी, कई कर रहे UPSC की तैयारी
वहीं, मतगणना से संबंधित तैयारियों को लेकर भवन प्रमंडल के अभियंता को विद्यालय के कमरों/हाल को दुरूस्त करने एवं जगह – जगह साइनिंग लगाने को कहा. मौके पर निर्वाची पदाधिकारी सह अपर नगर आयुक्त  अनिल कुमार, जिला पंचायत राज पदाधिकारी राज शेखर, एपीआरओ अविनाश कुमार, जिला पंचायत राज कार्यालय के त्रिभुवन सिंह, पंकज दूबे आदि उपस्थित थे. बोकारो">https://lagatar.in/category/jharkhand/coal-area/bokaro/">बोकारो

की अन्य खबरों के लिये क्लिक करें [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp