Bokaro: बोकारो कांग्रेस जिलाध्यक्ष पद पर संशय बरकरार है. जबकि उम्मीदवारों का इंटरव्यू हुए दस से अधिक दिन हो चुके हैं. अब तक दो बार से लगातार मंजूर अंसारी जिलाध्यक्ष रहे हैं. लेकिन इस बार कांग्रेस के छह कद्दावर नेता इस पद की दौड़ में हैं. वहीं इस पद को पाने के लिए नेताओं ने जोड़तोड़ और सेटिंग शुरू कर दी है. इसमें प्रदेश सचिव जवाहर महथा, जिला महासचिव निजाम अंसारी, बेरमो प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह, चास प्रखंड अध्यक्ष महावीर सिंह चौधरी, चास नगर अध्यक्ष जमील अंसारी और कांग्रेस के वरीय नेता साधुशरण गोप का नाम सुर्खियों में है. कांग्रेसियों के बीच जो चर्चा यही है कि जो निर्वावादित हैं या संगठन हित में आंदोलित रहे हैं, उन्हें ताज पोशी का मौका मिल सकता है. देखा जाय तो साधुशरण गोप बिना किसी पद के 2018 से पार्टी में लगे हैं. इसे भी पढ़ें- सुशील">https://lagatar.in/sushil-modi-said-nitish-tejashwi-government-will-fall-before-time/">सुशील
मोदी ने कहा- समय से पहले ही गिर जाएगी नीतीश-तेजस्वी सरकार निजाम अंसारी 1994 से पार्टी के दामन थामे हैं. जमील अंसारी 1995 से पार्टी में हैं. वे युवा कांग्रेस में भी सक्रिय भूमिका में रहे हैं. जबकि महावीर सिंह चौधरी 2004 के कांग्रेसी नेता हैं. प्रमोद सिंह 1998 से कांग्रेस मे हैं. जिन्होंने मजदूर संघ इंटक की जिम्मेदारी संभाली है. जबकि जवाहर महथा 1990 से कांग्रेस मे हैं. बताया जाता है कि कुछ दावेदारों ने पार्टी के शीर्षस्थ नेताओ को कार्यक्रम में शिरक्क्त करते तस्वीर तक भेजी है. अपनी प्रबल दावेदारी को लेकर इन छह नेताओ में से कई नेता रांची में लॉबिंग भी कर रहे हैं, तो कई दिल्ली के बड़े नेताओं के संपर्क में हैं. सभी को परिणाम का इंतजार है. इसे भी पढ़ें- BREAKING">https://lagatar.in/breaking-nitish-kumar-takes-oath-as-cm-tejashwi-yadav-becomes-deputy-chief-minister/">BREAKING
: नीतीश कुमार ने सीएम पद की शपथ ली, तेजस्वी यादव बने उपमुख्यमंत्री [wpse_comments_template]
बोकारो: जिला कांग्रेस अध्यक्ष पद पर संशय बरकरार, अनुमोदन का इंतजार

Leave a Comment