की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें) इसे भी पढ़ें - धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-even-after-11-days-of-ranjit-saw-murder-case-police-helpless-claim-of-disclosure-in-72-hours-is-hollow/">धनबाद:
रंजीत साव हत्याकांड के 11 दिन बाद भी पुलिस बेबस, 72 घंटे में खुलासा का दावा खोखला
लोगों को रात भर जगना पड़ता है
निगम के लगभग सभी वार्डो के भू-गर्भ जल लेयर खिसक गया है. लिहाजा पीने की पानी के लिए लोगों को रात भर जगना पड़ता है. लोग रात में ही नलों के पास बर्तनों की लाइन लगा देते है. फिर भी लोग सुबह 4 बजे से सार्वजनिक नलों पर कतार में खड़े हो जाते है. इसे भी पढ़ें - IAS">https://lagatar.in/ias-pooja-singhal-case-the-interrogation-of-husband-abhishek-jha-continues-for-the-second-day-as-well/">IASपूजा सिंघल प्रकरण : दूसरे दिन भी पति अभिषेक झा से पूछताछ जारी
पानी की समस्या दूर नहीं हो रही
लोगों ने बताया कि यह सिलसिला कई वर्षों से चलता आ रहा है. इस प्रखंड में लोगों को पीने की पानी के लिए काफी मश्कत करनी पड़ती है. जबकि जिनके पास पैसा है वो बोतल में पानी खरीद के पीते है. जबकि साधारण लोगों को पेयजल की समस्या से जूझना पड़ता है. लोगों ने बताया कि निगम की लापरवाही से सभी घरों में जलापूर्ति शुरू नहीं की जा सकी है. जबकि सरकार हर घर नल का जल की दावा कर रही हैं. जिले के अधिकारी इसके लिए गर्मी आने से पहले से ही बैठकें करते हैं परंतु लोगों की पानी की समस्या दूर नहीं कर पाते हैं. ऐसे में सरकार का यह दावा धरातल में आते ही फेल हो जा रहा है. कई मुहल्ले एवं गांवों के लोगों को डेढ़ किमी दूर से पानी लाना पड़ता है. लेकिन अधिकारियों की नजरें इस तरफ इनायत नहीं होती. अगर होती तो यह हाल नही होता. दिन प्रतिदिन हालात बेकाबू होते जा रहा है. इसे भी पढ़ें - एलन">https://lagatar.in/elon-musk-is-haunted-by-the-fear-of-dying-told-by-tweeting-who-will-be-responsible-for-his-death-in-suspicious-circumstances/">एलनमस्क को सता रहा मरने का डर! ट्वीट कर बताया, उनके संदिग्ध हालातों में मौत के लिए कौन होगा जिम्मेदार

Leave a Comment