Bokaro : बोकारो पुलिस ने नशे का कारोबार करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने शनिवार को गिरोह के सरगना व गांजा और ब्राउन शुगर की बिक्री करने वाले 2 एजेंट को गिरफ्तार किया है. दोनों एजेंटों की गिरफ्तारी बालीडीह थाना क्षेत्र से हुई, जबकि सरगना बारी को-ऑपरेटिव कॉलोनी से दबोचा गया. यह जानकारी बोकारो एसपी हरविंदर सिंह ने कैंप दो स्थित एसपी कार्यालय में प्रेसवार्ता में दी. उन्होंने बताया कि एजेंटों की गिरफ्तारी के बाद बालीडीह इंस्पेक्टर नवीन कुमार सिंह व सेक्टर 12 थाना के इंस्पेक्टर सुभाष चंद्र सिंह ने बारी को-ऑपरेटिव कॉलोनी में छापेमारी कर गिरोह के सरगना अनिरुद्ध साव उर्फ हित को गिरफ्तार कर लिया.
एसपी ने बताया की जांच में पता चला कि बिहार के विक्रमगंज से गांजा व ब्राउन शुगर लाकर बोकारो के विभिन्न इलाकों में एजेंटों के माध्यम से बेचा जा रहा था. गिरफ्तार अनिरुद्ध विक्रमगंज के नटवार का रहने वाला है. एसपी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि गिरोह के 2 एजेंट गौस नगर मखदुमपुर निवासी मो. फैज अकरम उर्फ बॉबी व मो. मतलूब आलम बालीडीह थाना क्षेत्र के सिजुआ तालाब के पास बाइक लगाकर गांजा व ब्राउन शुगर की पुड़िया बनाकर बेच रहे हैं.
इसके बाद मुख्यालय डीएसपी अनिमेष कुमार गुप्ता के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया गया. टीम ने सिजुआ तालाब के पास छापेमारी कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया. तालाशी में बाइक में टंगे प्लास्टिक के झोले में 1.540 किलो गांजा, 10 पुड़िया ब्राउन शुगर व नकद 850 रुपए बरामद किया गया.
बारी को-ऑपरेटिव में आवास से पकड़ाया सरगना
एसपी ने बताया कि दोनों एजेंटों ने पूछताछ में बताया कि व बारी को-ऑपरेटिव, मखदुमपुर, सिवनडीह आदि जगहों पर घूम-घूमकर मादक पदार्थ बेचते हैं. गांजा व ब्राउन शुगर की खरीदारी बारी को-ऑपरेटिव कॉलोनी के रहने वाले अनिरुद्ध साव उर्फ हित से करते हैं. पुलिस की टीम ने उनकी निशानदेही पर बारी को-ऑपरेटिव स्थित आवास में छापेमारी कर सरगना अनिरुद्ध साव उर्फ हित को पकड़ा. पुलिस ने आवास से 10.400 किलो गांजा, एक कार, 7939 रुपए नकद सहित अन्य सामान बरामद किया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment