Search

बोकारो: आद्रा मंडल में मनरेगा के तहत मिट्टी भराई का काम शुरू

Bokaro: उप विकास आयुक्त कीर्ती श्री एवं मंडल प्रबंधक (अभियंत्रण) अमित कुमार ने आद्रा मंडल में मनरेगा के द्वारा मिट्टी भराई कार्य का शुभारंभ किया. आद्रा मंडल दक्षिण पूर्व रेलवे के तहत तलगड़िया-तुपकाडीह खंड में बोकारो जिला प्रशासन के अभिसरण से पहली बार मनरेगा के द्वारा रेलवे लाइन की सेस में मिट्टी भराई का कार्य शुरू किया गया. इसके शुरू होने से मजदूरों में काफी खुशी थी. डीडीसी कीर्ती श्री ने कहा कि अब यहीं के मजदूरों द्वारा पंचायत के विकास के पहिए को गति देना है. ताकि यहां मजदूरों को सौ दिन का रोजगार मुहैया कराया जा सके. इसे भी पढ़ें-   हीरो">https://lagatar.in/income-tax-raid-on-hero-motocorp-chairman-pawan-munjal-accused-of-showing-bogus-expenses/">हीरो

मोटोकॉर्प के चेयरमैन पवन मुंजाल के ठिकानों पर इनकम टैक्स की रेड, बोगस खर्च दिखाने का आरोप    

काम और पैसा मिलेगा

DDC ने कहा कि मनरेगा अंतर्गत श्रमिकों का मजदूरी दर वर्तमान में 225 रुपए निर्धारित है. इस कार्य से रेलवे क्षेत्र में परिसंपत्ति का निर्माण होगा. साथ ही पंचायत के मजदूरों को अधिक से अधिक रोजगार उपलब्ध होगा. इससे मजदूरों को रोजगार के लिए अन्य प्रांत नहीं जाना पड़ेगा. पंचायत में मनरेगा के तहत मिट्टी भराई का काम कर रहे मजदूरों ने कहा कि सरकार की शत प्रतिशत योजनाएं हमारे मुखिया द्वारा हमलोगों को मिल रही है. अब लगता है कि हमलोगों को काम के सिलसिले में बाहर नहीं जाना पड़ेगा. यहीं काम और पैसा मिलेगा. इसे भी पढ़ें-   शिवसेना">https://lagatar.in/shiv-senas-mouthpiece-saamna-attacked-pm-modi-on-pok-calling-surgical-strike-a-small-firecracker/">शिवसेना

के मुखपत्र सामना ने Surgical Strike को छोटा पटाखा बताते हुए पीओके पर पीएम मोदी को घेरा    
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp