Search

बोकारो : शिक्षामंत्री ने पूजा कर खेती की शुरुआत की, खेत पर चलाया कुदाल

Bokaro : झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो आज खेत में काम करने उतरे. शिक्षा मंत्री अपने पैतृक गांव अलारगो सिमराकुल्ही में खेती करते नजर आये. खेत में जाने से पहले मंत्री ने पूजा- अर्चना की और खेत में उतर कर धान के बिचड़े डालें. साथ ही लोगों को खेती में जुटने का संदेश दिया. इसे भी पढ़ें -इंतजार">https://lagatar.in/wait-over-lic-ipo-opens-from-today-investors-can-invest-till-may-9/">इंतजार

खत्म! LIC IPO आज से खुला, इन्वेटर्स 9 मई तक लगा सकते हैं पैसा

मंत्री बनने के बाद भी जगरनाथ महतो खेतीबाड़ी से अलग नहीं हुए 

मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने कहा कि जगरनाथ महतो किसान का बेटा है.उन्हें जगरनाथ महतो किसान का बेटा है. मंत्री बन जाने के बाद भी  खेतीबाड़ी से अलग नहीं हुए हैं. बता दें कि अक्षय तृतीया के मौके पर खेती कार्य शुरू करने का शुभमुहूर्त माना जाता है. मंत्री ने भी खेती की शुरुआत मंगलवार की देर शाम की है. मंत्री से ऐसे कार्यों से चर्चा में बने रहते है. इसे भी पढ़ें -Corona">https://lagatar.in/corona-update-3205-new-cases-of-corona-found-in-24-hours-31-people-died/">Corona

update : 24 घंटे में कोरोना के मिले 3205 नये मामले, 31 लोगों की हुई मौत [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp