Bokaro: बोकारो सदर अस्पताल में बुधवार को सुबह से बिजली गुल रही. बिजली नहीं रहने के कारण मरीज से लेकर स्वास्थ्य कर्मी परेशान रहे. मरीज पानी के लिए तरसते रहे. नर्स मोबाइल की रोशनी में मरीजों का इलाज करती रही. कागजी कार्रवाई भी किसी तरह होती रही. जब इसकी जानकारी डीसी कुलदीप चौधरी को हुई तो उन्होंने सिविल सर्जन को फटकार लगायी.
इसे भी पढ़ें- बेरमो : लंबोदर महतो ने कहा- प्रकृति पर्व सरहुल पर्यावरण संरक्षण का संदेश देता है
डीसी ने जल्द से जल्द बिजली बहाल करने का निर्देश दिया. एक मरीज ने कहा कि उसे सांस लेने में तकलीफ होती है. लेकिन बिजली सुबह से गायब है. पीने का पानी से लेकर बाथरूम में पानी तक नहीं है. इस कारण हम अंधेरे में और गर्मी में हाथ से पंखा चला रहे है. मरीज के परिजन भी इस व्यवस्था से काफी दुखी नजर आए. परिजनों का कहना है कि सरकार इस पर ध्यान दें. व्यवस्था को सुधारे.
इसे भी पढ़ें- कर्नाटक : सांप्रदायिक घटनाओं पर भाजपा में उठ रही आवाज, बोले येदियुरप्पा, मुस्लिमों को शांति से जीने दो