Search

बोकारो :  ईएसएल ने आयोजित की इंटर सेंटर क्विज, सौ से अधिक छात्रों ने लिया हिस्सा

Bokaro :  ईएसएल स्टील लिमिटेड, वेदांता समूह की कंपनी ने शैक्षिक परियोजना प्रेरणा के तहत सोमवार को जूनियर और सीनियर समूहों के लिए एक इंटर सेंटर क्विज का आयोजन किया. जिसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों के छात्रों को मुफ्त गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना है. प्रतियोगिता में 100 से अधिक छात्रों ने भाग लिया, जिसमें से 48 ने फाइनल राउंड में पात्रता हासिल की. इसे भी पढ़ें-कोडरमा:">https://lagatar.in/koderma-labor-organizations-took-out-procession-attacked-the-central-government/">कोडरमा:

मजदूर संगठनों ने निकाला जुलूस, केंद्र सरकार पर बोला हमला प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का विचार छात्रों को उनके पाठ्य ज्ञान से परे देखने के लिए प्रेरित करना और सीखी गयी अवधारणाओं के सिद्धांत और अनुप्रयोग के बीच संबंध स्थापित करना था. इस प्रकार की गतिविधियां छात्र को अपना सर्वश्रेष्ठ करने के लिये प्रेरित और संलग्न करती हैं. ईएसएल, सीएसआर टीम हमेशा समाज के समग्र विकास का समर्थन करने के लिए इस तरह की गतिविधि का संचालन करती है. इसे भी पढ़ें-भूमि">https://lagatar.in/land-purchase-case-argument-completed-on-behalf-of-wife-of-former-dgp-dk-pandey-next-hearing-on-7/">भूमि

खरीद मामला: पूर्व डीजीपी डीके पांडेय की पत्नी की ओर से बहस पूरी, 7 को अगली सुनवाई यह कार्यक्रम ईएसएल के सीईओ, एनएल वट्टे, सीएसआर हेड, आशीष रंजन, सीएसआर प्रमुख, राकेश मिश्रा सहित अन्य हितधारकों जैसे सीताराम महतो, मनोज तिवारी, रफीक आलम अंसारी और संजय महथा के सहयोग से सफल रहा. फाइनल राउंड की समाप्ति  के बाद विजेताओं के बीच पुरस्कार वितरण किया गया. जूनियर टीम में ट्यूटोरियल सेंटर भागबंध ने पहली रैंक और सीनियर टीम में एक्सेल 30 सेंटर ने जीत हासिल  की.   [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp