Bokaro : चास थाना क्षेत्र के बाबा नगर कॉलोनी में दो पक्षों के बीच मारपीट हुई. जिसमें दो लोग घायल हो गये है. घायलों को अस्पताल ले जाया गया. जहां इलाज के बाद दोनों को डिस्चार्ज कर दिया गया.बताया जा रहा है कि एक व्यक्ति मृत्युंजय कुमार को सिर में मामूली चोट लगी हैं. घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गयी. पढ़ें – IMA चास ने रेड क्रॉस भवन में रक्तदान शिविर का किया आयोजन, लोगों ने किया ब्लड डोनेट
इसे भी पढ़ें – देवघर पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन, बाबा मंदिर में की पूजा
किसी ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज नहीं की है
थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर मोहम्मद रुस्तम ने बताया कि मंदीप कुमार नामक युवक अपने बाइक से जा रहा था. तभी रास्ते पर खड़े युवकों से टकरा गया. जिसके बाद दोनों तरफ से कहासुनी शुरू हो गयी. कहासुनी के दौरान मृत्युंजय कुमार को किसी ने सिर पर मार दिया. पुलिस ने बताया कि किसी ने भी अभी तक थाने में आवेदन नहीं दिया है. लोगों से सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुटी हुई है. खबर लिखे जाने तक लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराया गया है.
Leave a Reply